सपोटरा थाना क्षेत्र में सक्रिय सेक्सटॉर्शन गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के कब्जे से साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले पांच एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
फोन में मिली अश्लील चैट और संदेश
पुलिस टीम 30 सितंबर को क्षेत्र में साइबर अपराधियों की तलाश में गश्त कर रही थी। इस दौरान बलुआपुरा मोड़ नदी के पास तीन युवक संदिग्ध स्थिति में मोबाइल पर अश्लील चैट और वीडियो साझा करते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वे हड़बड़ा गए और मौके पर पकड़ लिए गए।
आरोपियों की पहचान और पूछताछ
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल पुत्र इस्माइल (19), सोहिल खान पुत्र अब्दुल रज़ाक (19), दोनों निवासी इनायती, थाना सपोटरा, जिला करौली, और एक 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई। प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच थानाधिकारी कुडगांव चंचल शर्मा को सौंपी गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
फर्जी अकाउंट और बैंक खातों का खुलासा
जांच में आरोपियों के मोबाइल फोन चेक किए गए। इसमें फर्जी व्हाट्सएप और टेलीग्राम अकाउंट पाए गए, जिनके जरिए वे लोगों को अश्लील संदेश, चैट और वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करते थे। ठगी की रकम फर्जी बैंक खातों और दूसरों के नाम से जारी सिम कार्ड के माध्यम से वसूल की जाती थी।
You may also like
'अंग्रेजी भी नहीं जानते टीचर्स, झांसे में मत आओ, उज्बेकिस्तान में MBBS का भारतीय ने खोला 'कच्चा-चिट्ठा'
सोहा अली खान का करियर: संघर्ष से सफलता तक का सफर
झारखंड : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने बदली हजारीबाग के तेतरिया गांव की तस्वीर
अफगान विदेश मंत्री अगले सप्ताह भारत यात्रा पर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
गुजरात एटीएस का बड़ा एक्शन, 30 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त, एक गिरफ्तार