लाइव हिंदी खबर :- पटियाला में पूर्व मंत्री सुखदेव सिंह राखड़ा ने बयान देते हुए कहा कि कई जगह तबाही इतनी भयानक थी कि घरों में कुछ भी नहीं बचा। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखना ने पंजाब के कई प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद हालात को बेहद गंभीर बताया है।
राखड़ा ने कहा कि उन्होंने हाल ही में धरमेडी, भगवानपुर, साची ब्राह्मणा, गनौर सहित गुरदासपुर, तरन तारन, श्री अमृतसर साहिब और अजनाला के कई इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि वहां की स्थिति इतनी भयानक है कि इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। तबाही का पैमाना बेहद बड़ा है, कई घरों में तो बिल्कुल कुछ भी नहीं बचा लोग अपने ही घरों में बेघर हो चुके हैं।
राख़ड़ा ने प्रदेश सरकार से अपील करते हुए प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत, मुआवजा और पुनर्वास मुहैया कराये जाने की मांग की है, उन्होंने कहा कि प्रभावित गांवों में मूलभूत जरूरतों की भारी कमी है और स्थानीय लोग बेहद कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं।
You may also like
गाय के कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों` चीजें क्या आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि उठाते-उठाते` फूल जाएंगी आपकी सांसे देखें तस्वीरें
11 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : कार्यक्षेत्र में पाएंगे उन्नति, परिवार का मिलेगा सहयोग
इस रहस्यमय मंदिर की भभूत से सांप का` जहर हो जाता है बेअसर! वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए रहस्य
11 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : मुश्किलों का करेंगे सामना, कार्यक्षेत्र में रहें सतर्क