कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि बीजेपी की बिहार इकाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए एक वीडियो में विपक्षी नेताओं के खिलाफ ‘‘जातिसूचक’’ गाली का इस्तेमाल किया।पार्टी के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह दावा भी किया कि बीजेपी की बिहार इकाई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो गीत में विपक्षी नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। हालांकि बीजेपी ने उनके आरोपों को निराधार करार दिया है।
पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बिहार बीजेपी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट किया है, जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं के लिए जातिसूचक गाली का इस्तेमाल किया गया है, इस पोस्ट में इस्तेमाल गाने में विपक्षी नेताओं को अपमानित करने के लिए उन्हें “चूहड़न का झुंड” कहा है।’’
उन्होंने कहा कि “चूहड़” एक जातिवादी गाली है और भाजपा ने इसे विपक्ष पर एक अपमानजनक टिप्पणी के रूप में इस्तेमाल किया है।
खेड़ा ने कहा, ‘‘दरअसल, यही बीजेपी- आरएसएस की विचारधारा है - दलितों के प्रति घृणा उसके डीएनए में बसी हुई है, जो वक्त-बेवक्त बाहर आ ही जाती है।’’
कांग्रेस नेता ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाया गया संविधान, बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ एक मजबूत ढाल बनकर खड़ा है। दलित समाज की गरिमा और सम्मान पर कोई भी हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हम इस शर्मनाक कृत्य के खिलाफ उचित धाराओं में केस दर्ज कराएंगे।’’
खेड़ा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, बीजेपी की बिहार इकाई के प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोपों का खंडन करते हुए इसे ‘‘आधारहीन’’ बताया।
कुमार ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमारे विरोधी दल लगातार बीजेपी पर आधारहीन आरोप लगाते रहते हैं, ताकि राजनीतिक लाभ उठा सकें। बिहार बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से किसी भी प्रकार की जातिसूचक या अपमानजनक भाषा का उपयोग नहीं किया गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी समावेशी विकास और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति पर चलती है, और हम किसी भी समुदाय या जाति के प्रति कोई घृणा नहीं रखते। डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा स्थापित संविधान हमारी प्रेरणा है, और हम दलित समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत हैं—चाहे वह एससी/एसटी एक्ट को मजबूत करना हो या आरक्षण की रक्षा। विपक्ष को सलाह है कि वे झूठे प्रचार के बजाय बिहार के विकास पर ध्यान दें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में एक शब्द प्रचलित है चोर-चुहाड़ और सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट का आशय यह है कि वह चोर-चुहाड़ का झुंड लेकर, भ्रष्टाचारियों, अपराधियों का झुंड लेकर घूम रहे हैं। उससे कोई लाभ नहीं मिलने वाला।’’
कुमार ने कहा कि पवन खेड़ा जी अफवाह फैलाना बंद करिए, बिहार की जनता आप लोगों को भली भांति जानती है।
You may also like
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अजीब खुलासा कुत्तों से बचने के लिए सेनाˈ साथ ले गयी थी तेंदुए का पेशाब
रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ खा लें 2ˈ लौंग फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप
Who Was Kalanemi In Hindi: कौन था हनुमान जी के कदमों के तले मरने वाला कालनेमि?, इस वजह से उसके नाम पर उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर 300 लोगों को किया है गिरफ्तार
स्मार्ट अध्ययन के तरीके: प्रभावी और सरल विधियाँ
Viral Video: 'नोरा फतेही का करियर खतरे में' लड़के ने किया ऐसा जबरदस्त बेली डांस कि लोगों के उड़े होश