दिल्ली में सोमवार को विपक्षी दलों ने "वोट चोरी" और चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस मार्च का नेतृत्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर रहे थे, जिसमें विपक्ष के 300 से अधिक सांसद शामिल हुए। यह विरोध मार्च संसद भवन के मकर द्वार से लेकर चुनाव आयोग कार्यालय तक निकाला गया। हालांकि बीच में ही पुलिस ने सांसदों को रोककर हिरासत में ले लिया।
आपको बता दें, प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स को पार करते हुए मार्च को जारी रखा। बैरिकेड से कूदने के बाद वहां मौजूद अन्य नेताओं ने उन्हें संभाला। अखिलेश यादव ने कहा, चुनाव आयोग पर कई बार सवाल खड़े हुए हैं। अगर वोट चोरी की शिकायतें आ रही हैं, तो आयोग को संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। खासकर उत्तर प्रदेश में वोट की लूट हो रही है। संसद में भी हम अपनी बात रखना चाहते हैं लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है।
राहुल और प्रियंका गांधी सड़क पर बैठे, फिर हिरासत में लिए गए#WATCH | Delhi: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav jumped over a police barricade as Delhi Police stopped INDIA bloc leaders marching from the Parliament to the Election Commission of India to protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound… pic.twitter.com/ddHMdwWPqs
— ANI (@ANI) August 11, 2025
मार्च के दौरान जब पुलिस ने राहुल गांधी को आगे बढ़ने से रोका, तो उन्होंने सड़क पर ही अन्य सांसदों के साथ बैठकर प्रदर्शन किया और आगे जाने की अनुमति की मांग की। कुछ समय बाद पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया। राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई देश के सामने है। यह लड़ाई संविधान को बचाने की है। यह एक व्यक्ति, एक वोट के अधिकार की लड़ाई है। हमें एक पारदर्शी और निष्पक्ष वोटर लिस्ट चाहिए।
वहीं प्रियंका गांधी ने कहा यह सरकार डरपोक है। ये लोग सच से डरते हैं, इसीलिए हमें रोक रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पुलिस की बस में बेहोश हो गईं। उसी समय बस में मौजूद राहुल गांधी ने उन्हें पानी पिलाया। वहीं, पश्चिम बंगाल के आरामबाग से सांसद मिताली बाग भी प्रदर्शन के दौरान बेहोश हो गईं। उन्हें सड़क पर लिटाकर अन्य नेताओं ने पानी के छींटे मारे, जिसके बाद राहुल गांधी ने उन्हें पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

दिल्ली पुलिस ने विरोध मार्च के दौरान कई विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया। शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत और सामाजिक कार्यकर्ता तथा नेता सागरिका घोष को भी हिरासत में ले लिया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, मोदी सरकार और चुनाव आयोग के गठजोड़ को देश की जनता नकार चुकी है। क्या जेल की सलाखें राहुल गांधी को रोक पाएंगी? क्या पूरा देश रुक जाएगा? अब एक ही नारा है- बोल रहा है पूरा देश, वोट हमारा छू कर देख।
वहीं इस मार्च में शामिल कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा जब तक जनता के मन में चुनावों की निष्पक्षता को लेकर संदेह रहेगा, तब तक चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को नुकसान होता रहेगा। आयोग का दायित्व है कि वह इन संदेहों को दूर करे।
You may also like
राहुल गांधी ने कहा, 'चुनाव आयोग हमसे डर रहा है'
बिहार के वैशाली में पीएम किसान योजना से मिली मदद, लाभुक हुए आत्मनिर्भर
बांग्लादेश में एक और पत्रकार पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
संसद ने मणिपुर बजट और राज्य जीएसटी संशोधन विधेयक को दी मंजूरी
मुरादाबाद में बाढ़ के पानी में फंसे युवक ने पेड़ पर गुजारी रात, 14 घंटे बाद सकुशल रेस्क्यू