अगली ख़बर
Newszop

Honda Elevate का नया ADV एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत ₹15.29 लाख से शुरू, यहां जानें सभी खासियतें

Send Push
होंडा कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए देश में अपनी पॉपुलर SUV एलिवेट का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम है होंडा एलिवेट ADV एडिशन। यह नया और पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश वर्जन है। नया वेरिएंट होंडा एलिवेट की रेंज में सबसे ऊपर होगा, इसका मतलब है कि यह एलिवेट का टॉप मॉडल होगा। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने नए मॉडल में कई बदलाव किए हैं, जिससे यह स्पोर्टी लुक के साथ है और अच्छा भी लगता है। आइए आपको इसकी खासियतों और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं।


बाहरी डिजाइन में बड़े बदलावहोंडा एलिवेट एडीवी एडिशन हाल ही में लॉन्च हुए कई लिमिटेड एडिशन के बाद आया है। इसके बाहरी हिस्से में सबसे बड़े बदलाव किए गए हैं, जिससे इसे एक स्पोर्टी लुक मिलता है। इसमें एक रीडिजाइन किया गया ग्रिल सेक्शन है, जिस पर ऑरेंज कलर का टच दिया गया है, जो सामने के लुक को आकर्षक बनाता है। गाड़ी में ब्लैक-आउट रूफ रेल्स, ADV बैजिंग और ऑरेंज एक्सेंट के साथ ब्लैक फिनिश वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हुड (बोनट) और फॉग लैंप एरिया समेत पूरी बॉडी पर ऑरेंज डिटेलिंग दी गई है, जो इसे और ज्यादा स्पोर्टी लुक देती है। ग्राहकों को ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें मीटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक और लुनार सिल्वर मेटैलिक डुअल-टोन ऑप्शन शामिल किए गए हैं।



इंटीरियर और फीचरकार के इंटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं, जहां पूरी तरह से ऑल-ब्लैक लेआउट दिया गया है। सीटों, दरवाजों के पैड और गियर लीवर पर ऑरेंज कलर की स्टिचिंग की गई है। इसमें डैशबोर्ड पर एक खास ADV टेरेन पैटर्न वाली इल्यूमिनेटेड गार्निश लगाई गई है, जो रात में कैबिन को एक अनोखी पहचान देती है।


गाड़ी के इंजन में बदलाव नहीं होंडा एलिवेट के ADV एडिशन में केवल एक्सटीरियर और इंटीरियर बदलाव किए गए हैं, इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें होंडा का पहले वाला ही 1.5-लीटर i-VTEC चार-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन ही मिलता है। यह इंजन 121 PS की अधिकतम पावर और 145 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह छह-स्पीड मैनुअल या सात-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। गाड़ी में 220 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस पहले की तरह बना हुआ है।


सेफ्टी का पूरा ध्यान होंडा की इस नई एसयूवी में कंपनी का एडवांस होंडा सेंसिंग ADAS सूट दिया गया है, जिसमें अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा (ऑप्शनल), लेनवॉच साइड कैमरा, छह एयरबैग और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।


कार की कीमत होंडा एलिवेट ADV एडिशन को दिल्ली में ₹15.29 लाख शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है जो कि टॉप मॉडल के लिए ₹16.66 लाख तक जाती है। यह नया मॉडल तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी और एक दशक तक की एनीटाइम वारंटी सपोर्ट के साथ आता है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें