Maruti Suzuki Fronx Sale: मारुति सुजुकी कंपनी की कारों का लोगों पर खुमार छाया रहता है और हर महीने कोई न कोई कार टॉप सेलिंग की लिस्ट में रहती है। इस साल फरवरी में मारुति सुजुकी की क्रॉसओवर फ्रॉन्क्स की इतनी बिक्री हुई कि यह नंबर 1 कार बन गई और इसने बाकी अलग-अलग कार और एसयूवी को पीछे छोड़ दिया, लेकिन फ्रॉन्क्स की बंपर सेल की रफ्तार मार्च में धीमी पड़ गई और इसका नतीजा ये हुआ कि पहले स्थान से खिसककर वह 10वें स्थान पर पहुंच गई। ऐसे में फ्रॉन्क्स के साथ आंकड़ों के लिहाज से क्या कुछ खेल हुआ, आज हम इस लेख में विस्तार से बताने जा रहे हैं। बिक्री के आंकड़े जानें सबसे पहले तो ये बता दें कि मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की बीते मार्च 2025 में 13,669 यूनिट बिकी, जो कि 9 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। मार्च 2024 में फ्रॉन्क्स को 12,531 ग्राहक मिले थे। अब मंथली सेल की बात करें तो फरवरी 2025 फ्रॉन्क्स के लिए बेहतरीन रहा था, जहां कंपनी ने इसकी कुल 21,461 यूनिट बेची और यह मंथली के साथ ही सालाना रूप से भी जबरदस्त ग्रोथ के साथ था। लेकिन फ्रॉन्क्स को मार्च में तगड़ा झटका लगा और यह पहले से दसवें स्थान पर खिसक गई।
बीते महीने फ्रॉन्क्स को हुंडई क्रेटा, टाटा पंच, मारुति स्विफ्ट, वैगनआर, अर्टिगा, ब्रेजा, डिजायर और टाटा नेक्सॉन के साथ ही महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी अलग-अलग सेगमेंट की गाड़ियों से मुंह की खानी पड़ी। फ्रॉन्क्स की कीमत और खासियतआपको बता दें कि मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के पेट्रोल के साथ ही सीएनजी वेरिएंट्स भी हैं और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 7.52 लाख रुपये से शुरू होकर 13.04 लाख रुपये तक जाती है। इस क्रॉसओवर यूटिलिटी वीइकल में 998 सीसी से लेकर 1197 सीसी तक का इंजन दिया गया है, जो कि 76.43 से लेकर 98.69 बीएचपी तक की पावर और 98.5 से लेकर 147.6 न्यूटन मीटर तक का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5 सीटर एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ है। इसकी माइलेज 22.89 kmpl से लेकर 28.51 km/kg तक की है। फ्रॉन्क्स का लुक काफी जबरदस्त है और इसमें खूबियां भी अच्छी हैं।
You may also like
Scorching Heatwave Grips Madhya Pradesh: Temperatures Soar Beyond 44°C in Several Districts
Sinthan Top Closed for Traffic Due to Heavy Snowfall on NH 244: Two-Day Suspension Announced
वास्तु शास्त्र में भोजन से जुड़ी अहम बातें: बेड पर खाने से क्यों आती है दरिद्रता और अशांति
भारत हर खेल में आगे बढ़ता जा रहा हैः रक्षामंत्री
प्रयागराज में लल्लू एंड संस के गोदाम में लगी आग