त्योहारों के मौसम में देसी कंपनियों की एसयूवी की बिक्री में रेकॉर्ड बढ़ोतरी दिखी और इनमें टाटा मोटर्स की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन की इतनी जबरदस्त बिक्री हुई कि इसने बाकी सभी एसयूवी और अन्य सेगमेंट की कारों को पछाड़ दिया। पिछले महीने, यानी अक्टूबर 2025 के आंकड़े देखें तो टाटा नेक्सॉन टॉप सेलिंग कार रही और इसे 22 हजार से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा। नेक्सॉन की डिमांड बीते महीने सालाना पर 50 फीसदी बढ़ गई। नेक्सॉन की बंपर बिक्री के पीछे एक बड़ी वजह ये भी है कि आप इसे पेट्रोल और डीजल के साथ ही सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं।
नेक्सॉन की बिक्री के आंकड़ेअब आपको टाटा नेक्सॉन की बिक्री के आंकड़े बताएं तो बीते अक्टूबर में इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की कुल 22,083 यूनिट बिकी और यह संख्या सालाना तौर पर करीब 50 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। पिछले साल अक्टूबर में नेक्सॉन की 14,759 यूनिट बिकी थी। नेक्सॉन की बिक्री में मासिक तौर पर थोड़ी गिरावट देखी गई, क्योंकि सितंबर 2025 में इसकी 22,573 यूनिट बिकी थी।
हालिया कुछ महीनों में नेक्सॉन की डिमांडअब आपको टाटा नेक्सॉन की हालिया कुछ महीनों की बिक्री के आंकड़े बताएं तो इस साल मई में इस एसयूवी की 13,096 यूनिट बिकी थी। वहीं, जून 2025 में नेक्सॉन को सिर्फ 11,602 ग्राहकों ने ही खरीदा था। हालांकि, जुलाई में सुधार हुआ और नेक्सॉन को 12,825 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद अगस्त में 14,004 यूनिट बिक्री और फिर सितंबर में 22,573 यूनिट बिक्री के साथ नेक्सॉन टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गई। यहां बता दें कि बीते सितंबर महीने में जीएसटी में सुधार के बाद गाड़ियों की कीमतें काफी घटी हैं और ऐसे में नेक्सॉन जैसी एसयूवी की बिक्री में जबरदस्त तेजी आई है।
सभी वेरिएंट के दामटाटा नेक्सॉन एसयूवी की कीमतों की बात करें तो इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 7.32 लाख रुपये से शुरू होकर 13.45 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, नेक्सॉन के डीजल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 9.01 लाख रुपये से शुरू होकर 14.05 लाख रुपये तक जाती है। टाटा नेक्सॉन के सीएनजी वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 8.23 लाख रुपये से शुरू होकर 13.26 लाख रुपये तक जाती है। आखिर में टाटा नेक्सॉन ईवी की एक्स शोरूम प्राइस 12.49 लाख रुपये से लेकर 17.49 लाख रुपये के बीच है।
नेक्सॉन की बिक्री के आंकड़ेअब आपको टाटा नेक्सॉन की बिक्री के आंकड़े बताएं तो बीते अक्टूबर में इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की कुल 22,083 यूनिट बिकी और यह संख्या सालाना तौर पर करीब 50 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। पिछले साल अक्टूबर में नेक्सॉन की 14,759 यूनिट बिकी थी। नेक्सॉन की बिक्री में मासिक तौर पर थोड़ी गिरावट देखी गई, क्योंकि सितंबर 2025 में इसकी 22,573 यूनिट बिकी थी।
हालिया कुछ महीनों में नेक्सॉन की डिमांडअब आपको टाटा नेक्सॉन की हालिया कुछ महीनों की बिक्री के आंकड़े बताएं तो इस साल मई में इस एसयूवी की 13,096 यूनिट बिकी थी। वहीं, जून 2025 में नेक्सॉन को सिर्फ 11,602 ग्राहकों ने ही खरीदा था। हालांकि, जुलाई में सुधार हुआ और नेक्सॉन को 12,825 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद अगस्त में 14,004 यूनिट बिक्री और फिर सितंबर में 22,573 यूनिट बिक्री के साथ नेक्सॉन टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गई। यहां बता दें कि बीते सितंबर महीने में जीएसटी में सुधार के बाद गाड़ियों की कीमतें काफी घटी हैं और ऐसे में नेक्सॉन जैसी एसयूवी की बिक्री में जबरदस्त तेजी आई है।
सभी वेरिएंट के दामटाटा नेक्सॉन एसयूवी की कीमतों की बात करें तो इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 7.32 लाख रुपये से शुरू होकर 13.45 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, नेक्सॉन के डीजल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 9.01 लाख रुपये से शुरू होकर 14.05 लाख रुपये तक जाती है। टाटा नेक्सॉन के सीएनजी वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 8.23 लाख रुपये से शुरू होकर 13.26 लाख रुपये तक जाती है। आखिर में टाटा नेक्सॉन ईवी की एक्स शोरूम प्राइस 12.49 लाख रुपये से लेकर 17.49 लाख रुपये के बीच है।
You may also like

Jharkhand Foundation Day: पहले CM बाबूलाल के संघर्ष और कुर्बानी की दास्तान, अपनों ने दिया धोखा; नक्सली हमले में खोया बेटा

'रेजिडेंट' गहरी, गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म : अक्षय ओबेरॉय

पबित्रा मार्गेरिटा का सात दिवसीय तीन देशों का दौरा पूरा, द्विपक्षीय सहयोग की जताई प्रतिबद्धता

कलावा कितने दिनˈ तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजा बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्य﹒

स्टार्मर के नेतृत्व में परिवर्तन की कोई साजिश नहीं-स्वास्थ्य मंत्री वेस स्ट्रिटिंग




