World Top MBA Universities: क्या आप मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की पढ़ाई करना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो फिर आपके लिए गुड न्यूज है। QS ग्लोबल MBA रैंकिंग 2026 जारी हो चुकी है। इसमें दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल की जानकारी दी गई है। MBA यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग तैयार करने के लिए QS की तरफ से अकेडमिक प्रतिष्ठा, रोजगार की संभावना, आंत्रन्प्रेन्योरशिप, रिटर्न ऑन इंवेस्टमेंट और विविधता जैसे फैक्टर्स को ध्यान में रखा गया है।
Video
बहुत से स्टूडेंट्स कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें किस बिजनेस स्कूल में एडमिशन लेना चाहिए। लेकिन QS रैंकिंग उनकी इस दुविधा को दूर कर देता है। इस रैंकिंग में शामिल यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले छात्रों के पास नौकरी की सबसे ज्यादा संभावना रहती है। उन्हें जॉब के लिए ज्यादा धक्के नहीं खाने पड़ते हैं। इस लिस्ट में आईवी लीग के संस्थान भी शामिल हैं, जबकि ब्रिटेन के सबसे पुराने संस्थान को भी जगह मिली है। रैंकिंग में ज्यादातर यूनिवर्सिटीज अमेरिका की हैं, जबकि ब्रिटिश संस्थानों को भी जगह मिली है।
टॉप-10 MBA यूनिवर्सिटीज
Video
बहुत से स्टूडेंट्स कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें किस बिजनेस स्कूल में एडमिशन लेना चाहिए। लेकिन QS रैंकिंग उनकी इस दुविधा को दूर कर देता है। इस रैंकिंग में शामिल यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाले छात्रों के पास नौकरी की सबसे ज्यादा संभावना रहती है। उन्हें जॉब के लिए ज्यादा धक्के नहीं खाने पड़ते हैं। इस लिस्ट में आईवी लीग के संस्थान भी शामिल हैं, जबकि ब्रिटेन के सबसे पुराने संस्थान को भी जगह मिली है। रैंकिंग में ज्यादातर यूनिवर्सिटीज अमेरिका की हैं, जबकि ब्रिटिश संस्थानों को भी जगह मिली है।
टॉप-10 MBA यूनिवर्सिटीज
- व्हार्टन बिजनेस स्कूल (पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी- अमेरिका)
- हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (हार्वर्ड यूनिवर्सिटी- अमेरिका)
- MIT स्लोन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- अमेरिका)
- स्टैनफर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस (स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी- अमेरिका)
- HEC पेरिस (फ्रांस)
- लंदन बिजनेस स्कूल (यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन- ब्रिटेन)
- कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल (कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी- ब्रिटेन)
- INSEAD (फ्रांस)
- केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी- अमेरिका)
- कोलंबिया बिजनेस स्कूल (कोलंबिया यूनिवर्सिटी- अमेरिका)
You may also like
क्या पत्नी बिना पति की अनुमति के अपनी संपत्ति बेच सकती है? जानें कानून की बातें
पीकेएल-12 : आशु मलिक का शानदार 'शतक', दिल्ली ने यू मुंबा को 21 अंकों से रौंदा
नर्स बनते ही पत्नी बोली- अब` तुम पसंद नहीं… फिर पता चला ऐसा भेद पति के छूट गए पसीने
यहां पर बेटी के जवान होते` ही पिता बन जाता है पति बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार
स्वदेशी अपनाएँ और देश को सशक्त बनाएं : सांसद कुशवाह