इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गुस्से में ऑटो ड्राइवर से कह रहा है, 'अगर बेंगलुरु में रहना है तो हिंदी में बात करो,' जबकि उसके साथ खड़े दोस्त उसे शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।
हिंदी भाषा को लेकर छिड़ी जंग
इस वीडियो ने कर्नाटक की राजधानी में भाषा को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है। ऑटो ड्राइवर ने भी तुरंत जवाब देते हुए कहा, 'तुम बेंगलुरु आए हो, कन्नड़ में बात करो। मैं हिंदी नहीं बोलूंगा।' दोनों के बीच काफी गर्म बहस हुई।
देखें वायरल वीडियोइस वीडियो को @Vinayreddy71 नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है, जिस पर खबर लिखे जाने तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। ये लड़ाई अब सिर्फ दो लोगों तक नहीं रही, बल्कि इसके बाद सोशल मीडिया पर कन्नड़ भाषी लोगों में जबरदस्त गुस्सा फूट पड़ा।
ಹಿಂದಿ ನಮ್ಮ ರಾಷ್ಟ್ರ ಭಾಷೆ ಅಲ್ಲ. pic.twitter.com/sKBlGmbdX0
— ವಿನಯ್. ಎಸ್. ರೆಡ್ಡಿ (@Vinayreddy71) April 18, 2025
बहस से भड़के कन्नड़ भाषी लोग

लोगों ने इस मुद्दे को लेकर काफी तीखे रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, 'बेंगलुरु में ज्यादातर लोग हिंदी समझते हैं। फिर भी अगर आप कन्नड़ नहीं बोलना चाहते और उल्टा बहस करते हो तो ये ठीक नहीं है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप में से ज्यादातर नोर्थ इंडियन कभी भी लोकल लैंग्वेज सीखने की कोशिश नहीं करते। चाहे वो कन्नड़ हो, मराठी हो या तमिल। आप जहां रहते हैं, वहां की भाषा की इज्जत करो।'
एक और यूजर ने लिखा, ‘अहंकार और जबरदस्ती हिंदी के साथ आती है। कोई दूसरी भाषा बोलने वाला कभी किसी पर अपनी भाषा थोपने की कोशिश नहीं करता। भाषा सीखना मेल-जोल बढ़ाने के लिए होना चाहिए, दबदबा जमाने के लिए नहीं।’
You may also like
कश्मीर के kishtwar में बरसेगी आसमानी आफत बादल फटने से 100 से ज्यादा लोग बचाए गए और 3 की मौत..
बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पर जताई खुशी
दूसरे दिन बढ़ी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई
पूरे 60 दिन की वैलिडिटी वाला देखें BSNL का ये रिचार्ज प्लान, कीमत 350 रुपये से भी कम
शाम के समय इस तरह जलाएं दीपक, फिर घर में कभी नहीं होगी पैसों की कमी. माता लक्ष्मी हो जाएगी खुश ∘∘