Next Story
Newszop

Motivational Quotes: जब टूट जाए उम्मीद या मन हो उदास तो हिम्मत बांधने के लिए पढ़ लें ये मोटिवेशनल कोट्स

Send Push
Motivation Hindi Quotes: सभी के जिंदगी में उतार-चढ़ाव लगा रहता है। कोई काम कभी बिगड़ जाता है तो कभी अच्छा बहुत अच्छा हो जाता है। साफ शब्दों में कहा जाए तो हर दिन एक जैसा नहीं होता है। इसलिए, ज्यादा शिकायत करने, निराश होने, हार मानकर से बना काम भी बिगड़ जाता है। कोशिश करनी चाहिए कि जो मिले उसमें खुश रहें और हर दिन अच्छा करने की कोशिश करें और निरंतर आगे बढ़ते रहें। नीचे कुछ कोट्स हैं जो आपमें जोश भर देंगे। इन्हें पढ़ने के बाद आपकी निराशा दूर हो जाएगी।
  • अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..
  • जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें।क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है। image
  • अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…!
  • समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…
  • घायल तो यहां हर परिंदा है। मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है..
  • तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया, बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया। image
  • ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है वरना समस्या तो रोज है।
  • एक दिन वर्षों का संघर्ष, बहुत खूबसूरत तरीके से तुमसे टकराएगा… image
  • हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है
  • जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं
Loving Newspoint? Download the app now