नई दिल्ली: मानसून की पहली तेज बारिश आखिरकार राजधानी में बरस गई। हालांकि, सभी जगह तेज बारिश नहीं हुई। आज से बारिश एक बार फिर हल्की हो जाएगी। इसके बाद तापमान भी बढ़ने लगेगा और नमी भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी। इससे पूर्व बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह भी जारी रही। 11 बजे के आसपास मौसम साफ होना शुरू हो गया। कई इलाकों में 12 बजे के आसपास धूप भी खिल गई। इस सीजन में पहली बार किसी इलाके में 100 एमएम बारिश हुई। बेस स्टेशन सफदरजंग में बारिश काफी कम हुई।
मौसम विभाग के अनुसार नजफगढ़ में 105.5 और गुरुग्राम में 105.5 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा पूसा में 82, आया नगर में 73, रिज में 69.2, पालम में 59.8, राजघाट में 47.7, नोएडा में 46, सफदरजंग में 20.5 और लोदी रोड में 17.8 एमएम बारिश हुई। पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के साथ आंधी तूफान की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 24 डिग्री तक रह सकता है। 12 से 16 जुलाई तक बारिश हल्की रहेगी। बादल छाए रहेंगे।
अगले हफ्ते तक यूं ही बना रहेगा सिलसिलादिल्ली का 12 से 16 जुलाई के बीच अधिकतम तापमान 32 से 35 और न्यूनतम 23 से 27 डिग्री तक रह सकता है। स्काईमेट के अनुसार 9 और 10 जुलाई के बीच राजधानी में तेज बारिश हुई। लेकिन सभी जगहों तेज बारिश नहीं हुई। अधिकांश जगहों पर मध्यम या मध्यम से कम बारिश हुई। अब आने वाले वीकेंड में राजधानी में छिटपुट और बिखरी बारिश जारी रहने की संभावना है। कहीं-कहीं एक-दो बार मध्यम या भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मॉनसून की बारिश का यह सिलसिला अगले हफ्ते तक बना रहेगा। 12 और 13 जुलाई को गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। 15 और 16 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार नजफगढ़ में 105.5 और गुरुग्राम में 105.5 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा पूसा में 82, आया नगर में 73, रिज में 69.2, पालम में 59.8, राजघाट में 47.7, नोएडा में 46, सफदरजंग में 20.5 और लोदी रोड में 17.8 एमएम बारिश हुई। पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश के साथ आंधी तूफान की संभावना बनी हुई है। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 24 डिग्री तक रह सकता है। 12 से 16 जुलाई तक बारिश हल्की रहेगी। बादल छाए रहेंगे।
अगले हफ्ते तक यूं ही बना रहेगा सिलसिलादिल्ली का 12 से 16 जुलाई के बीच अधिकतम तापमान 32 से 35 और न्यूनतम 23 से 27 डिग्री तक रह सकता है। स्काईमेट के अनुसार 9 और 10 जुलाई के बीच राजधानी में तेज बारिश हुई। लेकिन सभी जगहों तेज बारिश नहीं हुई। अधिकांश जगहों पर मध्यम या मध्यम से कम बारिश हुई। अब आने वाले वीकेंड में राजधानी में छिटपुट और बिखरी बारिश जारी रहने की संभावना है। कहीं-कहीं एक-दो बार मध्यम या भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मॉनसून की बारिश का यह सिलसिला अगले हफ्ते तक बना रहेगा। 12 और 13 जुलाई को गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। 15 और 16 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है।
You may also like
छोटी सी दुकान से 125 करोड़ रुपये तक का सफर, 10वीं कक्षा में छोड़ दी पढाई और किया ये काम
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन बेन स्टोक्स की चोट से इंग्लैंड को चिंता
बारिश के मौसम में वरदान है 'तांबे' के बर्तन में रखा पीना
श्री काशी विश्वनाथ दरबार में सावन के पहले दिन आह्लादित शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा
बासनपीर में छतरियों पर पत्थरबाजी करने वालों को शेखावत की सख्त चेतावनी, बोले - 'इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं...'