भोपाल: करैत सांप का कहर सिर चढ़कर बोल रहा है। मानसून सीजन में करैत सांप के काटने से सबसे ज्यादा मौतों के मामले सामने आ रहे हैं। ग्रामीण इलाके तो ठीक राजधानी के आसपास के खेतों में भी करैत के डसने से किसानों की मौतों के मामले सामने आए हैं।
जानकारी अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी क्षेत्र में करैत सांप ने एक और शिकार कर लिया। खेत में काम कर रहे किसान के पांव में सांप ने काट लिया। नजर पड़ते ही किसान के होश उड़ गए। उसने अपने बेटे को फोन लगाकर कहा कि मुझे जल्दी अस्पताल पहुंचा दो, नहीं तो मर जाउंगा। बेटा भागा-भागा आया और अपने किसान पिता को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ईटखेड़ी निवासी 53 साल के ओम प्रकाश चौकसे को बीते रोज खेत में काम करते समय मिट्टी में छिपे काफी खतरनाक और जहरीले सांप करैत ने काट लिया था। चूंकी सांप के खतरनाक जहर की उनको जानकारी थी, इस कारण उन्होंने तत्काल अपने बेटे को फोन लगाकर कहा कि उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचा दें, नहीं तो मैं मर जाउंगा। बेटा दौड़ा-दौड़ा आया और उन्हें अस्पताल लेकर भागा। अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार सुबह किसान ओमप्रकाश की मौत हो गई।
Video
करैत रात का शिकारी, किसान को दिन में डसा
सामान्यत: माना जाता है कि करैत प्रजाति का सांप रात का शिकारी है और रात के समय ही इसके डसने के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। लेकिन कई दफा दिन में भी सक्रिय नजर आता है। भोपाल के किसान ओमप्रकाश को इसने दिन में ही डसा और उनकी मौत हो गई।
जानकारी अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी क्षेत्र में करैत सांप ने एक और शिकार कर लिया। खेत में काम कर रहे किसान के पांव में सांप ने काट लिया। नजर पड़ते ही किसान के होश उड़ गए। उसने अपने बेटे को फोन लगाकर कहा कि मुझे जल्दी अस्पताल पहुंचा दो, नहीं तो मर जाउंगा। बेटा भागा-भागा आया और अपने किसान पिता को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ईटखेड़ी निवासी 53 साल के ओम प्रकाश चौकसे को बीते रोज खेत में काम करते समय मिट्टी में छिपे काफी खतरनाक और जहरीले सांप करैत ने काट लिया था। चूंकी सांप के खतरनाक जहर की उनको जानकारी थी, इस कारण उन्होंने तत्काल अपने बेटे को फोन लगाकर कहा कि उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचा दें, नहीं तो मैं मर जाउंगा। बेटा दौड़ा-दौड़ा आया और उन्हें अस्पताल लेकर भागा। अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार सुबह किसान ओमप्रकाश की मौत हो गई।
Video
करैत रात का शिकारी, किसान को दिन में डसा
सामान्यत: माना जाता है कि करैत प्रजाति का सांप रात का शिकारी है और रात के समय ही इसके डसने के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। लेकिन कई दफा दिन में भी सक्रिय नजर आता है। भोपाल के किसान ओमप्रकाश को इसने दिन में ही डसा और उनकी मौत हो गई।
You may also like
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप` इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
वाराणसी: रिकार्डतोड़ बारिश से जलभराव, निकासी के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर लगा पंप
युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा :साकेत मिश्रा
न्यायलय के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद