अमितेश सिंह, गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले का गहमर गांव को एशिया का सबसे बड़ा गांव माना जाता है। यह अपनी सैन्य परंपरा और देशभक्ति के लिए प्रसिद्ध है। चीनी यात्री ह्वेन सांग ने भी इस जिले को वीरों की धरती बताया था। गहमर को सैनिकों का गांव कहा जाता है, जहां हर घर से भारतीय सेना के जवान निकलते हैं। ग्रामीणों के अनुसार हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में भी इस गांव रहने वाले और सेना में कार्यरत सैनिकों ने अलग-अलग भूमिका में वीरता का परचम लहराया है। गहमर की सैन्य गाथा पहला विश्व युद्ध (1914-1919) से शुरू हुई थी। जब 228 योद्धाओं ने हिस्सा लिया और 21 ने बलिदान दिया। इसके बाद 1965, 1971 के भारत-पाक युद्ध और कारगिल युद्ध में भी गहमर के जवानों ने शौर्य दिखाया। गांव के अखंड गहमरी बताते हैं कि द्वितीय विश्व युद्ध में 21 जवान शहीद हुए थे, लेकिन मां कामाख्या की कृपा से 1965, 1971 और कारगिल युद्ध में कोई शहीद नहीं हुआ। गहमर के जवानों ने अहम भूमिका निभाायागांव के लोग सैन्य पराक्रम की बात करते हैं, जोश से भर जाते हैं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर, जो 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू हुआ, तो गहमर के जवानों ने भी अहम भूमिका निभाई। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। गहमर के सैनिकों की वीरता ने इस अभियान को और गौरवमयी बनाया। गांव वासियों का कहना है कि उनके जवान देश की रक्षा में हमेशा आगे रहते हैं। यह है गहमर की खासियतगहमर में हर परिवार की तीन पीढ़ियां सेना से जुड़ी हैं। दादा रिटायर होकर खेती करते हैं, पिता सीमाओं पर तैनात हैं, पोता सेना की तैयारी में जुटा है। आंकड़ों के मुताबिक, गांव के 12,000 से अधिक जवान सेना में हैं, और 15,000 भूतपूर्व सैनिक यहीं रहते हैं। 1966 में गांव में भर्ती मेला लगा, जिसमें 22 युवक बंगाल इंजीनियर में भर्ती हुए। 1984 तक ऐसे कैंप चले, लेकिन 1985 के बाद बंद हो गए।गहमर के युवा आज भी गंगा किनारे मठिया ग्राउंड पर सेना की वर्दी पहनने के लिए मेहनत करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने गांव में देशभक्ति की नई लहर पैदा की है, जो गहमर को वीरों की धरती के रूप में और मजबूत करती है।
You may also like
बीकानेर में पीएम मोदी ने बच्चों को दिया ऑटोग्राफ, देशनोक रेलवे स्टेशन का भी किया उद्घाटन
ट्रेन में चाय पीने से पहले सोचें: वायरल वीडियो ने बढ़ाई चिंता
घरेलू उपायों से कीटों और चूहों से छुटकारा पाने के सरल तरीके
सहारा इंडिया निवेशकों के लिए रिफंड प्रक्रिया की शुरुआत, जानें कैसे करें आवेदन
आज बुधादित्य योग में इन 5 राशियों पर बरसेगी माँ लक्ष्मी और माँ सरस्वती की कृपा, 2 मिनट के वीडियो में देखे आज का सम्पूर्ण भविष्यफल