पंकज मिश्रा, हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की तैयारी है। कानपुर-कबरई ग्रीन फीड फोरलेन हाइवे के निर्माण कराए जाने की तैयारी तेज है। इसके साथ ही अब कानपुर-हमीरपुर और भोपाल के बीच पर्यटन को नए आयाम देने का बड़ा प्लान बनाया गया है। इसके लिए हमीरपुर शहर में हाइवे किनारे 25 करोड़ रुपये की लागत से सिंगापुर रिसोर्ट बनाने की हरी झंडी दी गई है। इसके अलावा सदियों पुरानी बदहाल हवेली, ठाकुर जी महाराज विराज मंदिर और मैत्री बुद्ध विहार को चमकाने के लिए सरकार ने कई करोड़ रुपये की धनराशि की मंजूरी दी है।कानपुर के रमईपुर से हमीरपुर होते हुए महोबा के कबरई तक 118 किलोमीटर लंबे नेशनल हाइवे को अब ग्रीनफीड फोरलेन बनाने के लिए एनएचएआई ने तैयारी कर ली है। यह ग्रीनफीड फोरलेन हाइवे हमीरपुर शहर के पश्चिम दिशा से होते हुए निकलेगा। करीब 3700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ग्रीनफीड फोरलेन हाइवे हमीरपुर नगर के यमुना और बेतवा नदियों में निर्माणाधीन फोरलेन हाइवे पुलों से जोड़ा जाएगा। इस बीच ग्रीनफीड फोरलेन हाइवे के किनारे औद्योगिक गलियारा भी बनाने का प्लान तैयार कराया गया है। पर्यटन पर फोकससरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमीरपुर शहर के हाइवे किनारे सिंगापुर रिसोर्ट प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। इसके निर्माण में 25 करोड़ रुपये की धनराशि भी खर्च होगी। पर्यटन को नए आयाम देने के लिए पिछले दिनों य़हां एक दिवसीय पर्यटन नीति कैंप का आयोजन किया गया। डीएम घनश्याम मीना ने बताया कि प्रदेश की सरकार वर्ष दो हजार सत्ताइस तक एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाना चाहती है।इसके लिए पर्यटन नीति के तहत अपनी पूंजी लगाने वाले निवेशकों को 10 लाख से 10 करोड़ रुपये तक निवेश करने पर 25 फीसदी अनुदान मिलेगा। वहीं, 50 करोड़ रुपये तक निवेश करने पर बीस फीसदी अनुदान की व्यवस्था की गई है। होटल, रिसोर्ट और वाटर पार्क की योजनाक्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी डॉ. चित्रगुप्त ने बताया कि पर्यटन विभाग ने पर्यटन नीति के तहत होटल, रिसोर्ट, वाटर पार्क आदि खोलने पर अनुदान देने का प्रावधान रखा है। इसमें पर्यटन निदेशालय से वर्चुवल जरिए इन्वेस्टर, उद्योगपतियों को वाटर पार्क, होटल, रिसोर्ट खोले जाने पर सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हमीरपुर नगर के बेतवा पुल के पास नेशनल हाइवे किनारे सिंगापुर रिसोर्ट बनाने की मंजूरी मिलने पर इसके निर्माण शुरू कराए गए हैं। इसके बनने में 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बदहाल हवेली की बदलेगी तस्वीरचित्रकूट धाम मंडल के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि हमीरपुर में पर्यटन की आपार संभावनाए है। मौदहा क्षेत्र के सिसोलर गांव में श्रीठाकुर जी महाराज विराज मंदिर को चमकाने के लिए सरकार ने 97.50 लाख रुपये की मंजूरी दी है। इसके अलावा 96.58 लाख रुपये की लागत से सरीला में स्थित मैत्री बुद्ध विहार और हवेली की तस्वीर बदलेगी। उन्होंने बताया कि आगामी चार सालों में कानपुर-कबरई फोरलेन हाइवे बनने पर हमीरपुर, कानपुर और भोपाल के बीच सेंटर पॉइंट बनेगा।
You may also like
IPL 2025: बड़े हादसे का शिकार होते हुए बाल-बाल बचे अरशद खान, LSG के खिलाफ एक ही ओवर में दो बार फिसले
राज्यपाल और मुख्यमंत्री धामी ने श्री हेमकुण्ट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को किया रवाना
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, बुमराह बने कप्तान
Bihar: कटिहार में शौचालय की टंकी खोलने के दौरान हादसा, दो मजदूरों की दम घुटने से मौत
अब नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा! आधार कार्ड को लेकर मुख्यमंत्री धामी का बड़ा ऐलान