Next Story
Newszop

Fact Check: नमक का उपाय बताएगा, गर्भ में लड़का है या लड़की, डॉक्टर बोले- सही नहीं है दावा

Send Push
प्रेग्‍नेंसी के दौरान शिशु का जेंडर अल्ट्रासाउंड के जरिए पता लगाया जाता है। हालांकि, बच्‍चे का लिंग बताना कानूनी अपराध है, इसलिए डॉक्‍टर भी इसे करने से इनकार करते हैं। लेकिन, दिलचस्‍प बात यह है कि गर्भस्‍थ्‍य शिशु के जेंडर को लेकर लोग कई तरह के अनुमान लगाते हैं और उपाय भी बताते हैं। इनमें से एक नमक वाला उपाय इंटरनेट पर दिखा है।इंस्‍टाग्राम पर singerranjeetpremiks_62_62 नाम के अकाउंट पर मौजूद रील में दावा किया गया है कि नमक के जरिए गर्भस्‍थ शिशु के जेंडर का पता लगाया जा सकता है। इस दावे को लेकर सजग फैक्‍ट चेक टीम ने डॉक्‍टर से बात की। अगर आप इन बातों पर आंख बंद करके भरोसा कर लेते हैं, तो आपके लिए सच जानना बहुत जरूरी है। दावा क्‍या है
रील में बताया गया है कि अगर आपके मन में सवाल है कि गर्भ में पल रहा शिशु लड़का होगा या लड़की, तो नमक का उपाय बहुत कारगर है। पोस्ट का दावा है कि अगर नमक वाली यूरिन में झाग आ गया है, तो यह लड़का होने का संकेत है। दावे का सचदावे का सच जानने में शारदा केयर हेल्‍थ सिटी की सीनियर गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. नीरजा गाेयल ने हमारा साथ दिया। उन्‍हाेंने इस उपाय को झूठा बताया है। उनके अनुसार, नमक के उपाय से अजन्मे शिशु के लिंग नहीं बताया जा सकता। कोई भी वैज्ञानिक और मेडिकल डाटा इसका सपोर्ट नहीं करता। image क्रोमोसाम का रोलडॉक्‍टर कहती हैं कि माता-पिता से विरासत में मिले एक्‍स या वाई क्रोमोसोम शिशु का लिंग तय करते हैं। इसलिए कोई उपाय इसकी पहचान नहीं कर सकता। ऐसे में नमक का उपाय भी एक मिथ है। डॉक्टर की सलाहडॉक्‍टर सलाह देती हैं कि शिशु के लिंग का पता लगाने के लिए कोई भी उपाय ना अपनाएं। इससे गलत जानकारी मिल सकती है। साथ ही यह भारत में गैर-कानूनी भी है। क्‍या निकला निष्‍कर्ष सजग फैक्‍ट चेक टीम ने जांच में नमक से शिशु के जेंडर का पता लगाने वाला दावा गलत साबित हुआ है। एक्‍सपर्ट का मानना है कि इस तरह के उपाय लोगों के मन में गलत धारणा पैदा करते हैं, जिनसे बचना चाहिए। शिशु का जेंडर कोई भी हो, बस कामना करें कि वह स्वस्थ और सुरक्षित हो।
Loving Newspoint? Download the app now