नोएडा: नोएडा कारोबारी के दो मोबाइल नंबरों पर देशभर में 120 से रजिस्टर्ड फर्मों से जीएसटी चोरी के मामले की जांच पूरी हो गई है। प्रदेश के प्रमुख सचिव जीएसटी को सौपी गई रिपोर्ट के अनुसार, इस कारोबारी ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी कर राजस्व को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। है। अब इस कारोबारी की रजिस्टर्ड 123 फर्मों का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है।
इन फर्मों का पंजीकरण निरस्त करने के लिए भारत सरकार के सीजीएसटी आयुक्त को भी लेटर लिखा जा रहा है। गौरतलब है कि कारोबारी अंकित कुमार के दो मोबाइल नंबरों पर 123 फर्मों के रजिस्ट्रेशन का मामला पिछले महीने पकड़ा गया था। फर्जी कागजात के आधार पर इस कारोबारी ने नोएडा सहित कई जिलों के साथ उत्तराखंड, झारखंड, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में फर्जी फर्मों का रजिस्ट्रेशन कराया है।
इस ठग कारोबारी ने मोबाइल नंबर 7678311461 और 8092054537 पर यूपी में 23 के अलावा दिल्ली में पांच और बंगलूरू में चार जगह फर्म का पंजीयन कराया है। इसके अलावा श्रीनगर, उत्तराखंड के विकासनगर, खटीमा, किच्छा, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के भिवानी, कोटा, अलवर, हनुमानगढ़ में भी फर्म रजिस्टर्ड कराई है। यूपी में प्रयागराज, मेरठ, हाथरस, रायबरेली, कानपुर, लखनऊ, नोएडा, अलीगढ़, ग्रेटर नोएडा और हापुड़ में फर्मों का रजिस्ट्रेशन है। कारोबारी ने एक मोबाइल नंबर पर 60 और दूसरे पर 63 फर्म रजिस्टर्ड कराई थी।
इन फर्मों का पंजीकरण निरस्त करने के लिए भारत सरकार के सीजीएसटी आयुक्त को भी लेटर लिखा जा रहा है। गौरतलब है कि कारोबारी अंकित कुमार के दो मोबाइल नंबरों पर 123 फर्मों के रजिस्ट्रेशन का मामला पिछले महीने पकड़ा गया था। फर्जी कागजात के आधार पर इस कारोबारी ने नोएडा सहित कई जिलों के साथ उत्तराखंड, झारखंड, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में फर्जी फर्मों का रजिस्ट्रेशन कराया है।
इस ठग कारोबारी ने मोबाइल नंबर 7678311461 और 8092054537 पर यूपी में 23 के अलावा दिल्ली में पांच और बंगलूरू में चार जगह फर्म का पंजीयन कराया है। इसके अलावा श्रीनगर, उत्तराखंड के विकासनगर, खटीमा, किच्छा, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के भिवानी, कोटा, अलवर, हनुमानगढ़ में भी फर्म रजिस्टर्ड कराई है। यूपी में प्रयागराज, मेरठ, हाथरस, रायबरेली, कानपुर, लखनऊ, नोएडा, अलीगढ़, ग्रेटर नोएडा और हापुड़ में फर्मों का रजिस्ट्रेशन है। कारोबारी ने एक मोबाइल नंबर पर 60 और दूसरे पर 63 फर्म रजिस्टर्ड कराई थी।
You may also like

नूंह, रेवाड़ी, होडल...राहुल गांधी ने हरियाणा की 7 विधानसभा सीटों का जिक्र किया, जानिए वहां क्या था जीत-हार का अंतर

टी20 सीरीज: सेंटनर का अकेला प्रयास असफल, रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराया

राहुल गांधी ने हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी का लगाया आरोप, कहा- मैं चाहता हूं कि भारत की Gen Z यह समझे...

मारुति सुजुकी ने भारत में 3 करोड़ कार बिक्री का शानदार आंकड़ा किया पार

कौन है सौरव त्यागी? मेडिकल स्टोर चलाते-चलाते बना कफ सिरप का सप्लायर, गाजियाबाद-दिल्ली से बांग्लादेश तक कनेक्शन




