Aries Horoscope Today, 21 april 2025 : मेष राशि के जातकों को आज कारोबार में मेहनत का फल मिलेगा और ईमानदारी से किए गए प्रयास सफल होंगे। पारिवारिक जीवन में जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है, संयम बरतें। स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें और खान-पान का ध्यान रखें। शिवलिंग पर जल चढ़ाकर शिव चालीसा का पाठ करना लाभकारी होगा। आज मेष राशि का करियर राशिफल : कारोबार में आपको मेहनत का फल मिलेगा। ईमानदारी से किए गए प्रयास जरूर सफल होंगे। कार्यक्षेत्र में लचीलापन काम आएगा। सहकर्मियों के साथ सख्ती से काम बिगड़ सकता है। वाणी में मधुरता रखते हुए अपना काम निकालें, लेकिन अधिक बोलने से बचें। क्योंकि भावनाओं में आकर कहीं आप कुछ ऐसा बोल सकते हैं, जिससे आपको मान-सम्मान की हानि हो सकती है। नाप-तोलकर बोलने से लाभ होगा। नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन ठीकठाक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में समय के प्रबंधन करते हुए कार्यों को निपटाएं। 21 अप्रैल की लकी राशियांआज मेष राशि का प्रेम और पारिवारिक राशिफल : परिवार में मिलाजुला माहौल रहने वाला है। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। संयम से काम लेना बेहतर होगा। परिवार के किसी सदस्य के साथ पहने से चला आ रहा मनमुटाव खत्म होगा। धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना सकते हैं। किसी मित्र का घर पर आगमन हो सकता है। उसकी मदद से आपको धन लाभ हो सकता है। पुराने परिचित को दिया हुआ धन वापस मिल सकता है। आज मेष राशि की सेहत : मेष राशि के जातक मौसमी बीमारियों से सावधान रहें। खांसी-जुकाम हो सकता है। खान-पान का ध्यान रखें। आज मेष राशि के उपाय : मेष राशि के जातक आज शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद शिव चालीसा का पाठ करें। इससे आपको लाभ होगा।
You may also like
यूरिक एसिड बढ़ने से परेशान लोगो के लिए है ये खास उपाय ∘∘
इस सामान को कभी भी जमीन पर न रखें, नहीं तो पूरा परिवार हमेशा कंगाल रहेगा…
PAN 2.0 Update: How to Get the New QR Code-Based e-PAN Card — Complete Step-by-Step Guide
आखिर कैसे एक मरी हुई मकड़ी और उसके जाले ने खोल दी मर्डर Mystery, जानें पूरा मामला
मुर्शिदाबाद पर चुप्पी ने विपक्ष को बेनकाब कर दिया