भारत में एसयूवी लवर्स के बीच 10 लाख रुपये से महंगी एसयूवी का जबरदस्त क्रेज है और इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर, किआ सेल्टॉस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों की बंपर बिक्री होती है, लेकिन कुछ ऐसी गाड़ियां भी हैं, जिनको ग्राहकों ने लगभग नकार दिया है। जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं सिट्रोएन एयरक्रॉस और एमजी एस्टर जैसी एसयूवी की, जिनको गिन-चुनकर ग्राहक मिल रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि एमजी एस्टर को हुंडई क्रेटा के टक्कर की एसयूवी बोलकर लॉन्च किया गया था, लेकिन इसकी बीते जुलाई में सिर्फ 48 यूनिट बिकी और यह संख्या सालाना और मासिक, दोनों तौर पर बड़ी गिरावट के साथ है।
जुलाई में 95 फीसदी सेल घटीअब आपको विस्तार से एमजी एस्टर की बिक्री के आंकड़े बताएं तो पिछले महीने, यानी जुलाई 2025 में इस मिडसाइज एसयूवी की सिर्फ 48 यूनिट बिकी और यह आंकड़ा सालाना तौर पर करीब 95 फीसदी की गिरावट के साथ है। जुलाई 2024 में एस्टर की 929 यूनिट बिकी थी। वहीं, मंथली सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो इस साल जून में एमजी एस्टर की 66 यूनिट बिकी थी, यानी इसकी बिक्री में पिछले महीने मासिक रूप से भी 27 फीसदी की कमी हुई है।
बिक्री में हर महीने कमी हो रही है...अब एमजी एस्टर की इस साल की बीते 6 महीनों की सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताते हैं, जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि समय के साथ किस तरह यह फीचर लोडेड एसयूवी अपनी पहचान खोती जा रही है। इस साल फरवरी में एस्टर की 264 यूनिट बिकी। इसके बाद मार्च में 184 यूनिट, अप्रैल में 133 यूनिट, मई में 84 यूनिट, जून में 66 यूनिट और पिछले महीने जुलाई में सिर्फ 48 यूनिट बिकी।
MG Astor की कीमत-खासियतआपको बता दें कि एमजी एस्टर के कुल 12 वेरिएंट मौजूदा समय में भारतीय बाजार में बिक रहे हैं और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये से शुरू होकर 17.56 लाख रुपये तक जाती है। इस 5 सीटर एसयूवी में 1498 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 108.49 बीएचपी की पावर और 144 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी की माइलेज 14.82 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 15.43 kmpl तक है। ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली एमजी एस्टर फीचर्स के मामले में काफी जबरदस्त है और इसमें कई ऐसी खूबियां हैं, जो कि इस प्राइस रेंज की किसी और गाड़ी में नहीं है।
जुलाई में 95 फीसदी सेल घटीअब आपको विस्तार से एमजी एस्टर की बिक्री के आंकड़े बताएं तो पिछले महीने, यानी जुलाई 2025 में इस मिडसाइज एसयूवी की सिर्फ 48 यूनिट बिकी और यह आंकड़ा सालाना तौर पर करीब 95 फीसदी की गिरावट के साथ है। जुलाई 2024 में एस्टर की 929 यूनिट बिकी थी। वहीं, मंथली सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो इस साल जून में एमजी एस्टर की 66 यूनिट बिकी थी, यानी इसकी बिक्री में पिछले महीने मासिक रूप से भी 27 फीसदी की कमी हुई है।
बिक्री में हर महीने कमी हो रही है...अब एमजी एस्टर की इस साल की बीते 6 महीनों की सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताते हैं, जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि समय के साथ किस तरह यह फीचर लोडेड एसयूवी अपनी पहचान खोती जा रही है। इस साल फरवरी में एस्टर की 264 यूनिट बिकी। इसके बाद मार्च में 184 यूनिट, अप्रैल में 133 यूनिट, मई में 84 यूनिट, जून में 66 यूनिट और पिछले महीने जुलाई में सिर्फ 48 यूनिट बिकी।
MG Astor की कीमत-खासियतआपको बता दें कि एमजी एस्टर के कुल 12 वेरिएंट मौजूदा समय में भारतीय बाजार में बिक रहे हैं और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये से शुरू होकर 17.56 लाख रुपये तक जाती है। इस 5 सीटर एसयूवी में 1498 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 108.49 बीएचपी की पावर और 144 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी की माइलेज 14.82 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 15.43 kmpl तक है। ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली एमजी एस्टर फीचर्स के मामले में काफी जबरदस्त है और इसमें कई ऐसी खूबियां हैं, जो कि इस प्राइस रेंज की किसी और गाड़ी में नहीं है।
You may also like
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे
बिहार एसआईआर: अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फैली भ्रांतियों को किया खारिज
शख्सियत बेमिसाल: अरुण जेटली ने तर्कों से विपक्ष को दी मात, आर्थिक सुधार का रचा इतिहास