चित्रकूट/वाराणसी: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में केन, यमुना, मंदाकिनी, चंद्रावल, बरदहा और बागेन नदियों में आई अचानक बढ़ोतरी से हालात गंभीर हो गए हैं। शुक्रवार रात से लगातार बारिश के कारण पिछले 18 घंटों में केन और यमुना का जलस्तर करीब दो मीटर बढ़ गया है। सिंचाई विभाग के अनुसार शनिवार शाम 4 बजे तक केन का जलस्तर 99.90 मीटर और यमुना का जलस्तर 92.20 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान के बेहद करीब है।
बांदा में 34 गांव बाढ़ की चपेट में
पैलानी तहसील के लगभग 24 गांवों समेत कुल 34 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। चंद्रावल नदी के गौरीकला-अमारा और केन नदी के तुर्री-सिंधनकला रपटों पर पानी चढ़ने से इन इलाकों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। तहसीलदार ने नाविकों को लाइफ जैकेट वितरित की और बिना जैकेट के नाव से सफर न करने की हिदायत दी है। सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही नाव संचालन की अनुमति है।
प्रशासन अलर्ट, राहत कार्य शुरू
बांदा के ADM राजेश कुमार के निर्देश पर टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। ग्रामीणों को जागरूक करने और राहत सामग्री वितरित करने का काम तेजी से चल रहा है। नांदादेव-पड़ोहरा मार्ग पर भी चंद्रावल नदी के बढ़ते जलस्तर से स्थिति गंभीर बनी हुई है। तहसीलदार ने नाविकों को सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध कराए हैं ताकि हादसों से बचा जा सके।
चित्रकूट में मंदाकिनी का रौद्र रूप
भारी बारिश से चित्रकूट में मंदाकिनी नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। रामघाट के मंदिर और दुकानें जलमग्न हो गई हैं। सड़कों पर नावें चलने लगी हैं और पर्यटकों को प्रशासन ने सुरक्षित निकाला है। शनिवार को DM शिवशरणप्पा जीएन, SP अरुण कुमार सिंह और ADM उमेश चंद्र निगम ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया।
श्रद्धालुओं को अपील
चित्रकूट के DM ने श्रद्धालुओं से नदी में दूर से स्नान करने और सावधानी बरतने की अपील की। जलस्तर घटने पर नगर पालिका को साफ-सफाई और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के निर्देश भी दिए गए हैं। ADM उमेश चंद्र निगम ने बताया कि मंदाकिनी के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और सभी दुकाने खाली कराई जा चुकी हैं। SP ने बताया कि अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
मानिकपुर में टूटा बरदहा नदी का पुल
चित्रकूट के बरदहा नदी में आई भीषण बाढ़ से मानिकपुर से मध्य प्रदेश के सतना और रीवा को जोड़ने वाले दोनों अंतरराज्यीय मार्ग पिछले तीन दिन से बंद हैं। कल्याणपुर के पास करोड़ों की लागत से बना पुल पहली बारिश में ही टूट गया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। चमरौहा, पयासी पुरवा, मऊ गुरदरी, गढ़वा, सकरौहा, रानीपुर, गिदुरहा और कुबरी जैसे आधा दर्जन गांवों का शहर से संपर्क टूट गया है। यहां बिजली और स्वास्थ्य सेवाएं भी नहीं पहुंच पा रही हैं। SDM मो जसीम और कोतवाल मानिकपुर को यातायात और सुरक्षा व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए गए हैं। परंतु फंसे यात्रियों के भोजन और प्राथमिक उपचार की ठोस व्यवस्था अभी नहीं हो सकी है।
काशी में शीतला मंदिर तक पानी
वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। घाटों की सीढ़ियां डूबने लगी हैं और दशाश्वमेध घाट के पास स्थित बड़ी शीतला माता मंदिर की गुफा में पानी घुस गया है। दो फुट और जलस्तर बढ़ने पर गर्भगृह में पानी पहुंच जाएगा। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक शनिवार सुबह गंगा का जलस्तर 66.07 मीटर दर्ज हुआ, जो चेतावनी बिंदु से चार मीटर नीचे है।
किसानों की चिंता बढ़ी
गाजीपुर, बलिया और मीरजापुर में भी जलस्तर बढ़ने से खेतों में पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है। रमना, ललिया, टिकरी और तारापुर जैसे गांवों में फसलों को नुकसान की आशंका है।
बांदा में 34 गांव बाढ़ की चपेट में
पैलानी तहसील के लगभग 24 गांवों समेत कुल 34 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। चंद्रावल नदी के गौरीकला-अमारा और केन नदी के तुर्री-सिंधनकला रपटों पर पानी चढ़ने से इन इलाकों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। तहसीलदार ने नाविकों को लाइफ जैकेट वितरित की और बिना जैकेट के नाव से सफर न करने की हिदायत दी है। सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही नाव संचालन की अनुमति है।
प्रशासन अलर्ट, राहत कार्य शुरू
बांदा के ADM राजेश कुमार के निर्देश पर टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। ग्रामीणों को जागरूक करने और राहत सामग्री वितरित करने का काम तेजी से चल रहा है। नांदादेव-पड़ोहरा मार्ग पर भी चंद्रावल नदी के बढ़ते जलस्तर से स्थिति गंभीर बनी हुई है। तहसीलदार ने नाविकों को सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध कराए हैं ताकि हादसों से बचा जा सके।
चित्रकूट में मंदाकिनी का रौद्र रूप
भारी बारिश से चित्रकूट में मंदाकिनी नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। रामघाट के मंदिर और दुकानें जलमग्न हो गई हैं। सड़कों पर नावें चलने लगी हैं और पर्यटकों को प्रशासन ने सुरक्षित निकाला है। शनिवार को DM शिवशरणप्पा जीएन, SP अरुण कुमार सिंह और ADM उमेश चंद्र निगम ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया।
श्रद्धालुओं को अपील
चित्रकूट के DM ने श्रद्धालुओं से नदी में दूर से स्नान करने और सावधानी बरतने की अपील की। जलस्तर घटने पर नगर पालिका को साफ-सफाई और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के निर्देश भी दिए गए हैं। ADM उमेश चंद्र निगम ने बताया कि मंदाकिनी के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और सभी दुकाने खाली कराई जा चुकी हैं। SP ने बताया कि अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
मानिकपुर में टूटा बरदहा नदी का पुल
चित्रकूट के बरदहा नदी में आई भीषण बाढ़ से मानिकपुर से मध्य प्रदेश के सतना और रीवा को जोड़ने वाले दोनों अंतरराज्यीय मार्ग पिछले तीन दिन से बंद हैं। कल्याणपुर के पास करोड़ों की लागत से बना पुल पहली बारिश में ही टूट गया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। चमरौहा, पयासी पुरवा, मऊ गुरदरी, गढ़वा, सकरौहा, रानीपुर, गिदुरहा और कुबरी जैसे आधा दर्जन गांवों का शहर से संपर्क टूट गया है। यहां बिजली और स्वास्थ्य सेवाएं भी नहीं पहुंच पा रही हैं। SDM मो जसीम और कोतवाल मानिकपुर को यातायात और सुरक्षा व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए गए हैं। परंतु फंसे यात्रियों के भोजन और प्राथमिक उपचार की ठोस व्यवस्था अभी नहीं हो सकी है।
काशी में शीतला मंदिर तक पानी
वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। घाटों की सीढ़ियां डूबने लगी हैं और दशाश्वमेध घाट के पास स्थित बड़ी शीतला माता मंदिर की गुफा में पानी घुस गया है। दो फुट और जलस्तर बढ़ने पर गर्भगृह में पानी पहुंच जाएगा। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक शनिवार सुबह गंगा का जलस्तर 66.07 मीटर दर्ज हुआ, जो चेतावनी बिंदु से चार मीटर नीचे है।
किसानों की चिंता बढ़ी
गाजीपुर, बलिया और मीरजापुर में भी जलस्तर बढ़ने से खेतों में पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है। रमना, ललिया, टिकरी और तारापुर जैसे गांवों में फसलों को नुकसान की आशंका है।
You may also like
तमन्ना भाटिया ने स्टाइलिश तस्वीरों के साथ शेयर किया 'जीवन का फलसफा'
बिहार: वोटर लिस्ट में नेपाली और बांग्लादेशी भी! पप्पू यादव बोले, 'पिता-पुत्र का नाम पूछ कैसे तय हो रहा कोई विदेशी?'
VIDEO: आकाश दीप ने जोफ्रा आर्चर की निकाली अकड़, दे मारा गगनचुंबी छक्का
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधानˈ
सिर्फ चार विकेट और... अपना 100वां टेस्ट खेल रहे मिचेल स्टार्क, वेस्टइंडीज में इतिहास रचने का मौका