UPMSP UP Board 12th Marksheet 2025 Download: आप यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर मौजूद सीधे लिंक से चेक कर सकते हैं। इसमें इंटर के सभी विषयों के अंकों की पूरी जानकारी आपके डिवीजन के साथ दी गई होगी। रिजल्ट से इतर आप अपनी 12वीं मार्कशीट 2025 की सॉफ्टकॉपी भी इसी वेबसाइट से चेक कर सकेंगे। इस साल डिजीलॉकर से भी रिजल्ट मार्कशीट देखने की सुविधा दी गई है। लेकिन आपके लिए इंटर की ओरिजिनल मार्कशीट प्राप्त करना सबसे जरूरी है। यहां डिटेल्स डालकर देखें यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट इस बार यूपी बोर्ड की ओरिजिनल मार्कशीट नए प्रारूप में दी छात्रों को दी जाएगी। जो सालों साल तर नई की नई बनी रहेगी। यह नॉन टियरेबल पेपर से बनी होगी। जो कटेगी और ना फटेगी। दीमक भी आपकी मार्कशीट को खा नहीं सकेगा। पानी में गिरने पर भी यह गलेगी नहीं। सेफ्टी के नजरिए से भी इसमें कई तरह के फीचर जोड़े गए हैं। मार्कशीट के बैकग्राउंड में माइक्रो लेटर बने होंगे। जो केवल पराबैंगनी किरणों में ही नजर आएंगे। यहां तक की कलर फोटोकॉपी कराने पर भी उसमें मार्कशीट की डिजाइन की कॉपी नहीं आएगा। यूपी बोर्ड 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट कैसे मिलेगी?
- यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 सभी स्ट्रीम के वार्षिक परीक्षाफल की घोषणा करने के कुछ दिनों के बाद छात्र-छात्राओं की ओरिजनल मार्कशीट यानी इंटर का असली सर्टिफिकेट देता है। आप इसे नीचे बताए चरणों से प्राप्त करेंगे।
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 12वीं में उत्तीर्ण हुए सभी अभ्यर्थियों की ओरिजनल मार्कशीट स्कूलों को आबंटित करता है।
- इसके बाद स्कूलों द्वारा मार्कशीट छात्रों को देने के लिए उनसे संपर्क किया जाता है।
- ऐसे में आप अपने 12वीं के स्कूल से संपर्क में रहें और सूचित किए गए समय के मुताबिक स्कूल से अपनी कक्षा 12वीं की ओरिजनल मार्कशीट प्राप्त कर लें।
- मार्कशीट ओरिजनल सर्टिफिकेट लेते हुए आपके आपकी रिसिविंग भी साइन करवाई जाएगी।
You may also like
Vivo V25 5G: Power-Packed Performance with 12GB RAM, 64MP OIS Camera, and Stunning Design – All at a Budget Price
एसआरएच ने सभी पहलुओं में एक इकाई के रूप में खराब प्रदर्शन किया : कमिंस
कोहली के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी को थोड़ा बेहतर स्कोर बनाने में मदद मिली : बांगर
इन मन्त्रों का करें जाप और पाएं समस्याओं से मुक्ति, हर दिन के लिए है एक खास मंत्र
राजिनीकांत का मंदिर दौरा और Jailer 2 की शूटिंग