सिंधुदुर्ग: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शिरोडा-वेलागर समुद्र तट पर पिकनिक मनाने गए एक परिवार के आठ सदस्य अरब सागर में डूब गए। तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं। वहीं तीन अन्य को बचा लिया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि एक 16 साल की लड़की को भी बचा लिया गया है। यह घटना शाम करीब चार बजे हुई, जब परिवार के सदस्य समुद्र में तैरने गए थे।
कब हुई अनहोनी?
अधिकारी के अनुसार, यह घटना मुंबई से 490 किलोमीटर से भी अधिक दूर स्थित शिरोडा-वेलागर समुद्र तट पर शुक्रवर शाम करीब चार बजे हुई। उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के आठ सदस्य पिकनिक मना रहे थे। उनमें से दो कुडाल (सिंधुदुर्ग) में ठहरे थे, जबकि छह अन्य बेलगाम (कर्नाटक के बेलगावी) से आए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आठ लोग तैरने के लिए समुद्र में गए, लेकिन कुछ ही देर बाद वे डूबने लगे।
बचाव अभियान जारी, तीन शव बरामद
सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय आपदा प्रबंधन टीम ने बचाव अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान तीन लोगों के शव बरामद किए गए, जबकि चार अन्य अब भी लापता हैं।
समुद्र से निकाले गए पर्यटक
1. इसरा इमरान कित्तूर (उम्र 17, निवासी लोंडा, बेलगाम) (जीवित)
2. फरहान इरफान कित्तूर (उम्र 34, निवासी लोंडा, बेलगाम) (मृत)
3. इबाद इरफान कित्तूर (उम्र 13, निवासी लोंडा, बेलगाम) (मृत)
4. नमीरा आफताब अख्तर (उम्र 16, निवासी अल्लावर, बेलगाम) (मृत)
लापता पर्यटक
1. इरफान मोहम्मद इसाक कित्तूर (उम्र 36, निवासी लोंडा, बेलगाम)
2. इक्वान इमरान कित्तूर (उम्र 15, निवासी लोंडा, बेलगाम)
3. फरहान मोहम्मद मनियार (उम्र 20, निवासी कुडाल, सिंधुदुर्ग)
4. जाकिर निसार मनियार (उम्र 13, निवासी कुडाल, सिंधुदुर्ग)
महाराष्ट्र के मौसम में बड़े बदलाव
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के मौसम में बड़े बदलाव होंगे। उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और गुजरात के पास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। अगले कुछ दिनों में इन सिस्टमों की तीव्रता बढ़ने की संभावना है और 3 से 7 अक्टूबर के बीच महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर मौसम संबंधी हलचल देखने को मिलेगी।
मराठवाड़ा संग मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी
दरअसल 5 से 7 अक्टूबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ के और तेज होने की संभावना है। इसके चलते वापसी की बारिश के साथ-साथ राज्य में बेमौसम बारिश की भी संभावना है। विदर्भ, मराठवाड़ा और कोंकण इस बारिश से सबसे ज़्यादा प्रभावित होंगे। मौसम विभाग ने पहले ही 21 ज़िलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। 6 अक्टूबर को महाराष्ट्र के ज़्यादातर ज़िलों में बारिश का अनुमान है और मराठवाड़ा व मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कोंकण में कुछ जगहों पर मध्यम से हल्की बारिश होगी, जबकि विदर्भ में भी वापसी की बारिश शुरू हो गई है।
कब हुई अनहोनी?
अधिकारी के अनुसार, यह घटना मुंबई से 490 किलोमीटर से भी अधिक दूर स्थित शिरोडा-वेलागर समुद्र तट पर शुक्रवर शाम करीब चार बजे हुई। उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के आठ सदस्य पिकनिक मना रहे थे। उनमें से दो कुडाल (सिंधुदुर्ग) में ठहरे थे, जबकि छह अन्य बेलगाम (कर्नाटक के बेलगावी) से आए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आठ लोग तैरने के लिए समुद्र में गए, लेकिन कुछ ही देर बाद वे डूबने लगे।
बचाव अभियान जारी, तीन शव बरामद
सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय आपदा प्रबंधन टीम ने बचाव अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान तीन लोगों के शव बरामद किए गए, जबकि चार अन्य अब भी लापता हैं।
समुद्र से निकाले गए पर्यटक
1. इसरा इमरान कित्तूर (उम्र 17, निवासी लोंडा, बेलगाम) (जीवित)
2. फरहान इरफान कित्तूर (उम्र 34, निवासी लोंडा, बेलगाम) (मृत)
3. इबाद इरफान कित्तूर (उम्र 13, निवासी लोंडा, बेलगाम) (मृत)
4. नमीरा आफताब अख्तर (उम्र 16, निवासी अल्लावर, बेलगाम) (मृत)
लापता पर्यटक
1. इरफान मोहम्मद इसाक कित्तूर (उम्र 36, निवासी लोंडा, बेलगाम)
2. इक्वान इमरान कित्तूर (उम्र 15, निवासी लोंडा, बेलगाम)
3. फरहान मोहम्मद मनियार (उम्र 20, निवासी कुडाल, सिंधुदुर्ग)
4. जाकिर निसार मनियार (उम्र 13, निवासी कुडाल, सिंधुदुर्ग)
महाराष्ट्र के मौसम में बड़े बदलाव
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के मौसम में बड़े बदलाव होंगे। उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और गुजरात के पास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। अगले कुछ दिनों में इन सिस्टमों की तीव्रता बढ़ने की संभावना है और 3 से 7 अक्टूबर के बीच महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर मौसम संबंधी हलचल देखने को मिलेगी।
मराठवाड़ा संग मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी
दरअसल 5 से 7 अक्टूबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ के और तेज होने की संभावना है। इसके चलते वापसी की बारिश के साथ-साथ राज्य में बेमौसम बारिश की भी संभावना है। विदर्भ, मराठवाड़ा और कोंकण इस बारिश से सबसे ज़्यादा प्रभावित होंगे। मौसम विभाग ने पहले ही 21 ज़िलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। 6 अक्टूबर को महाराष्ट्र के ज़्यादातर ज़िलों में बारिश का अनुमान है और मराठवाड़ा व मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कोंकण में कुछ जगहों पर मध्यम से हल्की बारिश होगी, जबकि विदर्भ में भी वापसी की बारिश शुरू हो गई है।
You may also like
पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली ने दर्ज की 9वीं जीत, यूपी योद्धाज को 43-26 से हराकर टेबल टॉपर बनी
पीवीएल 2025 : बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में गोवा गार्डियंस को हराया
मजेदार वीडियो: पूल में दोस्तों के बीच हुआ ब्रेकअप का अनोखा किस्सा
Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
AFG vs BAN: शारजाह में आखिरी ओवर तक चला रोमांच, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा