विशाल वर्मा, जालौन: यूपी के जालौन जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा एट थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास ग्राम गिरथान के समीप सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कार बहराइच से बेंगलुरु जा रही थी, जिसे बृजेश पुत्र शिव प्रसाद चला रहा था। कार में उनके साथ पत्नी प्रीति, संगीता (पत्नी अंकित), सिद्दीका (पुत्री अंकित), अत्ताशय (पुत्र बृजेश), अंकित (पुत्र चिंता राम), मानवी (पुत्री बृजेश), और मंदा (पुत्री जमुना प्रसाद), निवासी मोतीपुर, जिला बहराइच सवार थे। ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा बताया गया है कि कार चालक बृजेश को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर तोड़कर झांसी की ओर से आ रहे ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग कार के अंदर ही फंस गए। इस दर्दनाक हादसे में बृजेश, उसकी पत्नी प्रीति, संगीता, सिद्दीका और अत्ताशय की मौके पर ही मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य जारीराहत और बचाव कार्य के दौरान गैस कटर की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही एट थाना पुलिस, सीओ कोच और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
You may also like
PM Narendra Modi Reached Adampur Airbase And Met The Soldiers : आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जवानों से मिलकर उनकी बहादुरी को सराहा
Punjab Government : पंजाब सरकार फिर पहुंची हाई कोर्ट, जल विवाद पर 6 मई के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल
Creed फ्रैंचाइज़ का नया टीवी स्पिनऑफ: Delphi
King: शाहरुख खान की 'किंग' में हुई बॉलीवुड के इस स्टार अभिनेता की एंट्री, हर काई चाहता हैं उसके साथ काम करना
रोहित और विराट का वनडे विश्व कप 2027 खेलना मुश्किल : सुनील गावस्कर