पटना: बिहार के चर्चित यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप के साथ पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में सोमवार दोपहर मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मनीष एक मरीज की पैरवी करने अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों से हुई बहस ने तूल पकड़ लिया और मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। पीएमसीएच के एक चिकित्सक के अनुसार, मनीष कश्यप सोमवार दोपहर एक मरीज के लिए सिफारिश लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी कुछ महिला चिकित्सकों से कहासुनी हो गई। कथित रूप से मनीष ने महिला डॉक्टर से अभद्रता की। इससे वहां मौजूद जूनियर डॉक्टर आक्रोशित हो उठे। मनीष कश्यप पर महिला डॉक्टरों से दुर्व्यवहार का आरोपचश्मदीदों के मुताबिक, मनीष कश्यप की ओर से महिला चिकित्सकों से की गई कथित अभद्रता के बाद मौके पर मौजूद जूनियर डॉक्टरों ने उनके साथ मारपीट की। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की। आरोप ये भी है कि मनीष को कुछ देर के लिए अस्पताल में बंधक बना लिया गया था। मनीष कश्यप का पक्ष: 'डॉक्टरों ने बिना वजह किया हमला'घटना के बाद मनीष कश्यप और उनके समर्थकों ने भी अपना पक्ष रखा। उनका दावा है कि किसी भी मरीज या डॉक्टर से अभद्रता नहीं की गई थी, बल्कि डॉक्टरों ने बिना किसी ठोस कारण के मनीष पर हमला कर दिया। समर्थकों का कहना है कि इस झड़प में मनीष को चेहरे पर चोटें भी आई हैं। मामला थाने तक पहुंचा, दोनों पक्ष आमने-सामनेइस विवाद ने अब कानूनी रूप ले लिया है और मामला थाने तक पहुंच गया है। दोनों पक्षों ने थाने में पहुंचकर अपनी-अपनी बात रखी है। हालांकि, डॉक्टरों की ओर से किसी प्रकार की मारपीट से इनकार किया गया है। बंधक बनाए जाने का भी आरोपमनीष कश्यप के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें काफी देर तक बंधक बनाकर रखा था। बाद में काफी मशक्कत के बाद उन्हें छोड़ा गया। क्या कहना है पुलिस का?घटना के बाद टाउन डीएसपी दीक्षा ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति नियंत्रित कर ली गई है। यदि कोई शिकायत आती है, तो पटना पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।
You may also like
कोहली के सन्यास को अभी भी पचा नहीं पा रहे हैं उनके साथी, बोले- दिमाग खराब हो गया है...
तो इसलिए भारत के खिलाफ गया अमेरिका, पाकिस्तान पर बरसा रहा प्यार, समझें ट्रंप का डबल गेम
महिला ने बताई पानी की समस्या, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक झटके में कर दिया समाधान, ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे
मुजफ्फरपुर: शादी की चल रही थी रस्में, फिर 'बंगाली युवती' की एंट्री ने बदल डाला माहौल, जानें क्यों
IPL 2025: मार्श-मार्करम चमके, लखनऊ ने प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए हैदराबाद के खिलाफ ठोके 205 रन