'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की कास्ट अक्सर एक-दूसरे को लेकर, रूप-रंग को लेकर मजाक करती है। फिर चाहे कीकू शारदा का मोटापा हो या फिर फीमेल बनकर कॉमेडी करना। वे दोस्ताना अंदाज में ये सब करते हैं और चुटकी लेने से हिचकिचाते नहीं हैं। कुछ ऐसा ही मजाक सुनील ग्रोवर ने किया, जिसपर सबका ध्यान चला गया है। उन्होंने हालिया एपिसोड में 'गंजे' लोगों पर मजाक किया है। अब फैंस को लग रहा है कि क्या उन्होंने कपिल शर्मा का मजाक उड़ाया है।
एपिसोड के दौरान सुनील ग्रोवर ने मजाक में कहा कि गंजे लोगों को शैंपू की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, उन्होंने 'गंजे' शब्द यूज करने के लिए कपिल से माफी मांगी। फिर उन्होंने कहा, 'हां, ये बेल्ड के नीचे कितना है, ये कॉलर के ऊपर कितना है।'
एक यूजर ने कहा- सुनील स्क्रिप्ट से हट रहे थे!
ये वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा, 'मैं अभी ये एपिसोड देख रहा था और सुनील ग्रोवर कहते हैं- गंजे लोगों (कपिल से सॉरी कहते हुए) को शैंपू की क्या जरूरत है!' दूसरे ने कहा, 'मैं शो नहीं देखता, लेकिन मम्मी इसे खाते समय देखती हैं और हम साथ में खाते हैं। मैंने ये नोटिस किया कि उस आदमी ने कपिल की आंखों में सीधे देखते हुए 3 बार इस पर जोर दिया होगा। ऐसा लग रहा था कि वो स्क्रिप्ट से हट रहा था।' एक और ने कहा, 'सुनील पंगे तो लेता है कपिल से।'
दूसरे ने कहा- कपिल ने सीन नहीं एडिट करवाया
एक और यूजर ने कहा, 'मुझे यकीन है कि कपिल ने इसे मजाक के अंदाज में लिया होगा। अगर उन्हें बुरा लगता तो वो आसानी से इस सीन को एडिट करवा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। कपिल के शुरुआत के शो देखे हों तो आपको पता होगा कि तब उनके बाल बहुत पतले थे। खासकर आगे के। तो उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिया है या फिर एक्सटेंशन लगवाते हैं।'
जान्हवी और सिद्धार्थ करेंगे 'परम सुंदरी' का प्रमोशन
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। अगले एपिसोड की मेहमान जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं, जो अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' का प्रमोशन करने आएंगे। इसका प्रोमो वायरल हो रहा है।
एपिसोड के दौरान सुनील ग्रोवर ने मजाक में कहा कि गंजे लोगों को शैंपू की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, उन्होंने 'गंजे' शब्द यूज करने के लिए कपिल से माफी मांगी। फिर उन्होंने कहा, 'हां, ये बेल्ड के नीचे कितना है, ये कॉलर के ऊपर कितना है।'
एक यूजर ने कहा- सुनील स्क्रिप्ट से हट रहे थे!
ये वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा, 'मैं अभी ये एपिसोड देख रहा था और सुनील ग्रोवर कहते हैं- गंजे लोगों (कपिल से सॉरी कहते हुए) को शैंपू की क्या जरूरत है!' दूसरे ने कहा, 'मैं शो नहीं देखता, लेकिन मम्मी इसे खाते समय देखती हैं और हम साथ में खाते हैं। मैंने ये नोटिस किया कि उस आदमी ने कपिल की आंखों में सीधे देखते हुए 3 बार इस पर जोर दिया होगा। ऐसा लग रहा था कि वो स्क्रिप्ट से हट रहा था।' एक और ने कहा, 'सुनील पंगे तो लेता है कपिल से।'
दूसरे ने कहा- कपिल ने सीन नहीं एडिट करवाया
एक और यूजर ने कहा, 'मुझे यकीन है कि कपिल ने इसे मजाक के अंदाज में लिया होगा। अगर उन्हें बुरा लगता तो वो आसानी से इस सीन को एडिट करवा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। कपिल के शुरुआत के शो देखे हों तो आपको पता होगा कि तब उनके बाल बहुत पतले थे। खासकर आगे के। तो उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिया है या फिर एक्सटेंशन लगवाते हैं।'
जान्हवी और सिद्धार्थ करेंगे 'परम सुंदरी' का प्रमोशन
Dear universe, I’m once again asking me and who? 😩 pic.twitter.com/hh9N2gZ8cS
— Netflix India (@NetflixIndia) August 29, 2025
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। अगले एपिसोड की मेहमान जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं, जो अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' का प्रमोशन करने आएंगे। इसका प्रोमो वायरल हो रहा है।
You may also like
भारी बारिश का अलर्ट! अगले 4-5 दिन इन राज्यों में मचेगा कोहराम, IMD की चेतावनी
'वोटर अधिकार यात्रा' केवल घुसपैठियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों को खुश करने के लिए : केशव प्रसाद मौर्य
देश को टेक्नोलॉजी में लीडर बनाने के लिए टेक्नोक्सियन वर्ल्डकप जैसे आयोजन आवश्यक: राज के शर्मा
US Open 2025: ज्वेरेव ने राफेल नडाल के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, सिनर चौथे राउंड में पहुंचे
Happy Birthday Javagal Srinath: वनडे में भारत के सफलतम पेसर, 1999 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ दिखा था खौफ