नई दिल्ली: दिल्ली में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का नाम बदलकर 'सीएम श्री' लिखे जाने के आरोप पर आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को लाजपत नगर में विरोध प्रदर्शन किया। कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में 'आप' कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर नारेबाजी कर बताया कि सरकार ने स्कूल से बाबा साहेब का नाम हटाकर मुख्यमंत्री का नाम लिखवा दिया है। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर हटाया गया बोर्ड वापस लगाकर विरोध दर्ज कराया।
दलित समुदाय, अंबेडकर के अनुयायियों का अपमान
प्रदर्शन के दौरान दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर स्कूल का वह फोटो साझा करते हुए कहा, "सरकार को कोई नया काम नहीं करना, बस नाम बदलो और क्रेडिट चुराओ।" उन्होंने आरोप लगाया कि वे सत्ता में आते ही दूसरों के काम का श्रेय हथियाने की नीति अपनाते हैं। विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर समर्पित कराए गए स्कूलों से नाम हटाना दलित समुदाय व अंबेडकर के अनुयायियों का अपमान है। उन्होंने कहा, "स्कूल के आगे से 'डॉ. बी.आर. अंबेडकर' का बोर्ड हटाकर 'सीएम श्री' लिख दिया गया है। क्या मुख्यमंत्री का नाम बाबा साहेब से बड़ा है?"
दिल्ली सरकार है 'क्रेडिट चोर'
कुलदीप ने आगे कहा कि सरकार 'क्रेडिट चोर' है और पहले मोहल्ला क्लीनिक व मोहल्ला बस जैसी योजनाओं का भी श्रेय चुराने के प्रयास किए जा चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसे नाम परिवर्तन की कोशिशें जारी रहीं तो आम आदमी पार्टी और दलित समाज सक्रिय रूप से विरोध करेंगे।
उन्होंने समय पर 'सीएम श्री' का बोर्ड हटाने और 'डॉ. बी.आर. अंबेडकर' का बोर्ड फिर से लगाने की मांग की और बताया कि मौके पर उन्होंने वह बोर्ड वापस लगा दिया है। प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने न केवल बोर्ड को पुनः स्थापित किया बल्कि घोषणाएं भी कीं कि दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में जहां-जहां अंबेडकर के नाम हटाने की कोशिश होगी, वहां 'आप' कार्रवाई करेगी। कुलदीप ने कहा, "हम पीछे हटने और दबने वाले नहीं हैं।"
दलित समुदाय, अंबेडकर के अनुयायियों का अपमान
प्रदर्शन के दौरान दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर स्कूल का वह फोटो साझा करते हुए कहा, "सरकार को कोई नया काम नहीं करना, बस नाम बदलो और क्रेडिट चुराओ।" उन्होंने आरोप लगाया कि वे सत्ता में आते ही दूसरों के काम का श्रेय हथियाने की नीति अपनाते हैं। विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर समर्पित कराए गए स्कूलों से नाम हटाना दलित समुदाय व अंबेडकर के अनुयायियों का अपमान है। उन्होंने कहा, "स्कूल के आगे से 'डॉ. बी.आर. अंबेडकर' का बोर्ड हटाकर 'सीएम श्री' लिख दिया गया है। क्या मुख्यमंत्री का नाम बाबा साहेब से बड़ा है?"
दिल्ली सरकार है 'क्रेडिट चोर'
कुलदीप ने आगे कहा कि सरकार 'क्रेडिट चोर' है और पहले मोहल्ला क्लीनिक व मोहल्ला बस जैसी योजनाओं का भी श्रेय चुराने के प्रयास किए जा चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसे नाम परिवर्तन की कोशिशें जारी रहीं तो आम आदमी पार्टी और दलित समाज सक्रिय रूप से विरोध करेंगे।
उन्होंने समय पर 'सीएम श्री' का बोर्ड हटाने और 'डॉ. बी.आर. अंबेडकर' का बोर्ड फिर से लगाने की मांग की और बताया कि मौके पर उन्होंने वह बोर्ड वापस लगा दिया है। प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने न केवल बोर्ड को पुनः स्थापित किया बल्कि घोषणाएं भी कीं कि दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में जहां-जहां अंबेडकर के नाम हटाने की कोशिश होगी, वहां 'आप' कार्रवाई करेगी। कुलदीप ने कहा, "हम पीछे हटने और दबने वाले नहीं हैं।"
You may also like

दावा: भारतीय पैसे से होगा न्यूजीलैंड क्रिकेट में तख्तापलट? IPL जैसी लीग कराकर बदली जाएगी सत्ता

Jail Warder Vacancy 2025: 10वीं पास लड़के-लड़कियां बनें जेल वार्डर, 1700+ वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, ₹63000 तक सैलरी

'बंपर वोटिंग बंपर जीत का इशारा', बिहार में पहले चरण के मतदान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी

'वंदे मातरम् से नेहरू ने जानबूझकर हटवाए मां दुर्गा के छंद', बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

AUS vs IND 2025: 'आपको शुभमन गिल की टी-20 टीम में आवश्यकता है' चौथे टी20 मैच के बाद पूर्व भारतीय का बड़ा बयान




