नई दिल्ली: हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लगातार जीतने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम ने सफेद गेंद के क्रिकेट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। हालांकि, रोहित शर्मा अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले ही संन्यास ले लिया था। ऐसे में भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा सवाल यह है कि सफेद गेंद के प्रारूप में अगला कप्तान कौन होगा जो बागडोर संभालेगा।रोहित शर्मा के टी20 से रिटायरमेंट लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को सबसे छोटे प्रारूप में कप्तान नियुक्त किया गया। हालांकि, ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि हार्दिक पांड्या टी20 में भारत के अगले कप्तान होंगे। जब रोहित टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे थे तो लंबे समय तक हार्दिक ने ही टीम की कमान संभाली थी। वहीं शुभमन गिल वर्तमान में वनडे में भारत के उप कप्तान हैं। हालांकि, भारत के वर्ल्ड कप विनर कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिव देव ने हार्दिक पंड्या को अगला वाइट बॉल कप्तान चुना है। कपिल देव ने हार्दिक पंड्या को लेकर दिया बड़ा बयानकपिल देव ने मायखेल से कहा, 'मेरे लिए, हार्दिक पांड्या मेरे वाइट बॉल के कप्तान हैं। इस पद के लिए कई दावेदार हैं लेकिन पंड्या मेरी पसंद हैं। पंड्या युवा हैं और अगले आईसीसी इवेंट्स के लिए उनके चारों ओर एक टीम बना सकते हैं। कपिल देव ने आगे कहा, 'आदर्श रूप से, हार्दिक को टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहिए। चूंकि वह नहीं खेल रहे हैं, इसलिए भारत को तीन प्रारूपों के लिए कई कप्तानों की आवश्यकता होगी।' हार्दिक पंड्या का कैसा है कप्तानी रिकॉर्ड?31 साल के हार्दिक पंड्या ने अब तक भारतीय टीम के लिए टी20 और वनडे मिलाकर कुल 19 मैच में कप्तानी की है। इनमें से टीम इंडिया को 12 में जीत मिली है जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 1 मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकसा है। उनका विन प्रतिशित 63.15 का है।
You may also like
ईडी की कार्रवाई पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, 'सरकार मुझे झुका नहीं सकती'
Crime News: महिला डॉक्टर के साथ देवर ने कर दिया ये बड़ा कांड, पति ने पकड़ी टांगे और फिर देवर ने दोबारा से भाई के सामने ही....
क्या आप इयर बड से कान साफ करते हैं? तो इन 8 वजहों से तुरंत छोड़ दीजिए‹
राजस्थान में कार और बाइक की भीषण टक्कर से मची चीख-पुकार! 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
मनीष पॉल ने माधुरी दीक्षित के पल्लू को थामने का अधिकार क्यों बताया खास?