बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों को कामयाबी मिली है। बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने 5 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। भैरमगढ़ थाना एवं डीआरजी बीजापुर की टीम संयुक्त टीम मिशन से निकली थी। बुधवार को बंगोली के जंगल में अभियान चलाकर जवानों ने 5 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों पर था इनाम
अधिकारियों ने बताया कि बंगोली के जंगल में अभियान चलाकर 5 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 4 पर 6 लाख रुपये का इनाम घोषित था। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, विस्फोटक सामग्री, पिट्ठू बैग, जमीन खोदने के औजार सहित अन्य सामान बरामद की गई है।
संगठन में थे एक्टिव
अधिकारियों के अनुसार, डीआरजी व भैरमगढ़ थाना की संयुक्त टीम माड़ एरिया के बंगोली, सतवा, बेलनार, मरकापाल और घोटपाल क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान बंगोली के जंगल से 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जो लंबे समय से नक्सल संगठन से जुड़े हुए थे और संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।
कौन-कौन से नक्सली गिरफ्तार
तीन लाख रुपये का इनामी माहरू यादव ऊर्फ सगनू निवासी बोड़गा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर। लक्खू फरसा के सिर पर 1 लाख रुपये, बुधराम कोवासी इनाम 1 लाख रुपये, सुखराम हेमला ऊर्फ जयराम इनाम 1 लाख रुपये, सीताराम डोडी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि नक्सलियों की गिरफ्तारी से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है।
नक्सलियों के पास क्या बरामद
अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली के तार, पावर सोर्स बैटरी, जमीन खोदने के औजार (सब्बल), पिट्ठू बैग सहित अन्य प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। डीआरजी बीजापुर एवं थाना भैरमगढ़ की टीम द्वारा की गई इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी।
गिरफ्तार नक्सलियों पर था इनाम
अधिकारियों ने बताया कि बंगोली के जंगल में अभियान चलाकर 5 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 4 पर 6 लाख रुपये का इनाम घोषित था। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, विस्फोटक सामग्री, पिट्ठू बैग, जमीन खोदने के औजार सहित अन्य सामान बरामद की गई है।
संगठन में थे एक्टिव
अधिकारियों के अनुसार, डीआरजी व भैरमगढ़ थाना की संयुक्त टीम माड़ एरिया के बंगोली, सतवा, बेलनार, मरकापाल और घोटपाल क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान बंगोली के जंगल से 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जो लंबे समय से नक्सल संगठन से जुड़े हुए थे और संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।
कौन-कौन से नक्सली गिरफ्तार
तीन लाख रुपये का इनामी माहरू यादव ऊर्फ सगनू निवासी बोड़गा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर। लक्खू फरसा के सिर पर 1 लाख रुपये, बुधराम कोवासी इनाम 1 लाख रुपये, सुखराम हेमला ऊर्फ जयराम इनाम 1 लाख रुपये, सीताराम डोडी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि नक्सलियों की गिरफ्तारी से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है।
नक्सलियों के पास क्या बरामद
अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली के तार, पावर सोर्स बैटरी, जमीन खोदने के औजार (सब्बल), पिट्ठू बैग सहित अन्य प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। डीआरजी बीजापुर एवं थाना भैरमगढ़ की टीम द्वारा की गई इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी।
You may also like
फ्रीकीर फ्राइडे: एक सफल वापसी की कहानी
मेरठ में सेना के जवान की पिटाई पर भाजपा नेता का आक्रोश
झांसी कांड की पूरी कहानी: रचना यादव के 7 टुकड़ों में मिलने से लेकर हैवानियत की दास्तान तक, जानिए कैसे हुआ ये खौफनाक अपराध
पति ने समझा घर में घुसा चोर, लेकिन देखा पत्नी के साथ साहिल! आधी रात को बागपत में ऐसा मंजर कि मोहल्ले में मच गई खलबली
रिश्तों को शर्मसार करने वाला कांड! बागपत में मदरसे की 14 साल की छात्रा ने मुफ्ती शहजाद के बेटे के साथ किया ऐसा काम कि इलाके में मच गई सनसनी