शिमला: सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। इसके बाद वह चांद और फिर पति को देखकर अपने व्रत को तोड़ती हैं। इस साल हिमाचल प्रदेश में जोड़ीदार प्रथा के तहत दो भाईयों एक ही दुल्हन के साथ शादी की थी। सुनीता शिलाई के रहने वाले प्रदीप और कपिल नेगी की पत्नी बनी थीं। सुनीता भी करवा चौथ मना रही हैं। उन्होंने सिरमौरी जोड़ीदार भाई फेसबुक पर एक ज्वैलर्स का दुकान का वीडियो पोस्ट किया है। इसमें अपनी मांग सलामत हो...गाना शामिल किया गया है। जिस वीडियो में सिरमौरी भाईयों ने अपने चाहने वालों को करवा चौथ की बधाई दी है। इसमें दुल्हन सुनीता खूब सुंदर ल रही हैं। वह एक हार खरीदती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कहा गया कि करवा चौथ का चांद हर साल आता है लेकिन इस रोशनी कभी पुरानी नहीं होती है।
पास में है एक पति, एक परदेश में
सुनीता के पहले करवा चौथ पर एक पति विदेश में है तो दूसरा साथ में। ऐसे में सुनीता ने करवा चौथ मानने की तैयारी की है। इसके लिए शॉपिंग भी की है। शादी के करीब तीन महीने बाद कपिल नेगी नौकरी के लिए बहरीन में है तो वहीं प्रदीप घर पर है। प्रदीप ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं सीधे ऑफिस से अपनी घासनी आया, और वहां मेरी पत्नी मेरा बेसब्री से इंतजार कर रही थी। लो दोस्तो सुन लो मेरी वाइफ की आवाज, हालांकि, वीडियो में केवल उनकी पत्नी ही नजर आ रही हैं। एक पोस्ट भी दोनों भाइयों के पेज पर शेयर की गई है और करवाचौथ की बधाई दी गई है। पोस्ट में लिखा है कि सभी सुहागन माताओं एवं बहनों को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
सुनीता कैसे मनाएंगी पहला करवा चौथ?
सुनीत ने चूंकि दो भाईयों के साथ शादी की है। ऐसे में जहां प्रदीप घर पर है तो वहीं कपिल सात समंदर पार बहरीन में है। ऐसे में से में वह एक पति का चेहरा फोन के जरिये ही देख पाएंगी। शादी के बाद से ही दोनों भाइयों ने सोशल मीडिया पर एक पेज बनाया है और लगातार वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस पेज पर दोनों अपने दैनिक जीवन से जुड़ी वीडियो डालते रहते हैं। हाल ही में दोनों ने अपने पिता के निधन की खबर भी शेयर की थी। हाटी समुदाय से आने वाले प्रदीप और कपिल सिरमौरी जोड़ीदार भाई के नाम से फेमस हो गए हैं।
पास में है एक पति, एक परदेश में
सुनीता के पहले करवा चौथ पर एक पति विदेश में है तो दूसरा साथ में। ऐसे में सुनीता ने करवा चौथ मानने की तैयारी की है। इसके लिए शॉपिंग भी की है। शादी के करीब तीन महीने बाद कपिल नेगी नौकरी के लिए बहरीन में है तो वहीं प्रदीप घर पर है। प्रदीप ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं सीधे ऑफिस से अपनी घासनी आया, और वहां मेरी पत्नी मेरा बेसब्री से इंतजार कर रही थी। लो दोस्तो सुन लो मेरी वाइफ की आवाज, हालांकि, वीडियो में केवल उनकी पत्नी ही नजर आ रही हैं। एक पोस्ट भी दोनों भाइयों के पेज पर शेयर की गई है और करवाचौथ की बधाई दी गई है। पोस्ट में लिखा है कि सभी सुहागन माताओं एवं बहनों को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
सुनीता कैसे मनाएंगी पहला करवा चौथ?
सुनीत ने चूंकि दो भाईयों के साथ शादी की है। ऐसे में जहां प्रदीप घर पर है तो वहीं कपिल सात समंदर पार बहरीन में है। ऐसे में से में वह एक पति का चेहरा फोन के जरिये ही देख पाएंगी। शादी के बाद से ही दोनों भाइयों ने सोशल मीडिया पर एक पेज बनाया है और लगातार वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस पेज पर दोनों अपने दैनिक जीवन से जुड़ी वीडियो डालते रहते हैं। हाल ही में दोनों ने अपने पिता के निधन की खबर भी शेयर की थी। हाटी समुदाय से आने वाले प्रदीप और कपिल सिरमौरी जोड़ीदार भाई के नाम से फेमस हो गए हैं।
You may also like
BNSS नोटिस पर भड़के ओवैसी, बोले - 'मैं ही अकेला मर्द हूं...दूसरी पार्टियों को क्यों नहीं भेजा'
जब गरीब बुढ़िया की मौत के बाद पढ़ी` गई वसीयत तो गांववालो ने पकड़ लिया माथा नहीं हो रहा कानों पर यकीन- 'आखिर ये कैसे हो गया?'
Hanuman Beniwal ने अब किसानों को लेकर सीएम भजनलाल से कर डाली है ये मांग, इसे बताया निंदनीय
Royal Enfield Hunter 350 और Triumph Speed 400 में कौन सी बाइक है सस्ती? मिनटों में दूर करें कन्फ्यूजन
तीन दिवसीय मप्र ट्रैवल मार्ट का शुभारंभ आज, केंद्रीय मंत्री शेखावत होंगे शामिल