दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाली महारानी अपने रॉयल साड़ी लुक्स के लिए अलग पहचान रखती हैं। लेकिन, इस बार महारानी स्कर्ट- टॉप पहनकर ही बाजी मार गईं। जिसमें भी उनके शाही ठाठ जरा भी कम नहीं हुए। तभी तो उनका अंदाज लोगों को भी खूब भा रहा है। यकीन न हो तो आप खुद ही उनके लुक पर नजर डाल लीजिए, जो आपको भी पसंद आएगा। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @radhikaraje)
दिखाया रॉयल स्वैग
दुनिया के सबसे बड़े घर, गुजरात के लक्ष्मी विलास पैलेस में रहने वाली महारानी का सादगी भरा रूप देखने को मिलता है। जहां वह कभी 100 साल पुरानी पैठणी साड़ी में नजर आती हैं, तो भी बनारसी साड़ी पहन अपनी सुंदरता दिखा जाती हैं। लेकिन, इस बार वह पिंक स्कर्ट- टॉप पहनकर भी सबका स्टाइल से मात दे गईं। जहां उनका रॉयल स्वैग कमाल का लगा।
ऐसा है टॉप
महारानी राधिकाराजे के लुक की डीटेल्स पर ध्यान दें, तो उन्होंने पिंक कलर का फुल स्लीव्स टॉप पहना है। जिसकी हाई मॉक नेकलाइन है। इसमें हल्का-सा रफल्ड डीटेलिंग के साथ कॉलर दिया, जो बैक साइड में स्लिट कट देकर एक बटन के साथ टाई हुआ। जिससे इसे सिंपल होने के बाद भी शानदार लुक मिला, तो कंधे के पास प्लीट्स देकर बनाई फुल स्लीव्स का शर्ट स्टाइल भी बढ़िया लगा। जहां टॉप पर लगा ब्रोच इसे क्लासी वाइब दे गया।
बेसिक स्कर्ट भी लगी क्लासी

महारानी का सिर्फ टॉप ही बेसिक नहीं है, उनकी मैचिंग स्कर्ट भी एकदम सिंपल- सोबर है। जिसे पतली- पतली प्लीट्स देकर बनाया और इसमें उन्होंने अपने टॉप को हल्का लूज फिट देते हुए टक इन कर लिया। जिससे एंकल लेंथ स्कर्ट और टॉप का कॉम्बिनेशन कमाल का लगा और इसे महारानी राधिकाराजे का स्टाइल करने का तरीका तो और भी गजब का है।
ये एक्सेसरीज की स्टाइल
जब बारी लुक को स्टाइल करने की आई, तो राधिकाराजे गायकवाड़ ने बेसिक लेकिन क्लासी एक्सेसरीज वियर की। स्टाइलिश पर्ल्स ईयररिंग्स और फ्लोरल रिंग कमाल की लगी, तो ऑरेंज शेड चश्मा लुक में कूल वाइब्स भी ऐड कर गए। जिसे उन्होंने वाइट पॉइंटेड फ्लैट बेली के साथ स्टाइल किया।
बैग से लगाया देसी तड़का

भले ही महारानी ने वेस्टर्न कपड़े पहने हैं, लेकिन अपने बैग के साथ उन्होंने लुक में देसी तड़का लगा दिया। जयपुरिया स्टाइल शोल्डर बैग हैंडमेड है, जिस पर मल्टीकलर थ्रेड से काम हुआ है और मिरर वर्क ने इसकी खूबसूरती को बढ़ा दिया। जिसे उन्होंने शान के साथ स्कर्ट के साथ कैरी किया और छा गईं। तभी तो महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ से नजरें इधर- उधर गई ही नहीं। जिनकी तो राजकुमारी बेटियों का स्टाइल भी काफी कमाल का है।
You may also like
2025 में आधार कार्ड बनवाने के लिए बदल गए नियम! अब सिर्फ इन डॉक्युमेंट्स से होगा काम
अवैध अतिक्रमण हटाना जारी रहेगा: असम भाजपा
एनटीपीसी प्रोजेक्ट के तहत वेलफेयर एसटी हॉस्टल में लगाए गए ढ़ाई सौ पौधे
नालंदा जिले का एकमात्र मंदिर जहां 13वर्षो से निरंतर जल रही है अखंड ज्योति होती है लंगोट अर्पण
यमुनानगर : बेहोश कर चोरी करने के मामले में महिला गिरफ्तार