Next Story
Newszop

Tata Harrier.ev की बुकिंग कराने से पहले जान लें वेटिंग पीरियड, करना होगा इतने महीनों का इंतजार

Send Push
टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV हैरियर.ईवी (Harrier.ev) लॉन्च की है। यह कार चर्चा में बनी हुई है और ग्राहकों द्वारा खूब पसंद भी की जा रही है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। यह एसयूवी जितनी पसंद की जा रही है उतना ही लोगों को अब इसे लेने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। जी हां, आपने सही सुना। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही लीक हुए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इस कार का वेटिंग पीरियड काफी लंबा हो गया है। यानी कि कार की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को अब इंतजार करना पड़ सकता है।





Harrier.ev भारत की पहली स्वदेशी इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम भी है। इसके लिए अब ग्राहकों को वैरिएंट के हिसाब से 30 हफ्ते (6 महीने से ज्यादा) तक का इंतजार करना पड़ सकता है.





किस वैरिएंट के लिए कितना इंतजार?सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाले हैरियर.ईवी के एडवेंचर 65 (Adventure 65) और एडवेंचर 65 एसीएफसी (Adventure 65 ACFC) वैरिएंट हैं, जिनके लिए 28 से 30 हफ्ते (7 महीने से ज्यादा) तक का इंतजार करना पड़ सकता है।





वहीं, एडवेंचर एस 65 (Adventure S 65) और एडवेंचर एस 65 एसीएफसी (Adventure S 65 ACFC) के लिए 18 से 21 हफ्ते (लगभग 5 महीने) का इंतजार करना होगा. यही 18 से 21 हफ्ते का वेटिंग पीरियड हैरियर.ईवी फियरलेस+ 65 (Fearless+ 65), फियरलेस+ 65 एसीएफसी (Fearless+ 65 ACFC), फियरलेस+ 75 (Fearless+ 75), और फियरलेस+ 75 एसीएफसी (Fearless+ 75 ACFC) पर भी लागू होता है.





टॉप-मॉडल के लिए कम इंतजारअच्छी खबर यह है कि हैरियर.ईवी के टॉप-मॉडल एम्पावर्ड (Empowered) वेरिएंट्स के लिए कम इंतजार करना पड़ रहा है। इनमें AWD वैरिएंट्स भी शामिल हैं, जिनके लिए 12 से 15 हफ्ते (लगभग 3.5 महीने) तक का वेटिंग पीरियड है। इस कैटेगरी में हैरियर.ईवी एम्पावर्ड 75 एसीएफसी (Empowered 75 ACFC), एम्पावर्ड एसटी 75 एसीएफसी (Empowered ST 75 ACFC), एम्पावर्ड एडब्ल्यूडी 75 एसीएफसी (Empowered AWD 75 ACFC), एम्पावर्ड एयूडब्ल्यूडी एसटी 75 एफसी (Empowered AWD ST 75 FC), एम्पावर्ड 75 (Empowered 75), एम्पावर्ड एसटी 75 (Empowered ST 75), एम्पावर्ड एडब्ल्यूडी 75 (Empowered AWD 75) और एम्पावर्ड एयूडब्ल्यूडी एसटी 75 (Empowered AWD ST 75) जैसे मॉडल शामिल हैं। हालांकि, वेटिंग पीरियड लोकेशन और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकता है.





कीमत और खासियतेंफिलहाल, टाटा हैरियर.ईवी की कीमत 21.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर टॉप-मॉडल के लिए 30.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसमें 65 kWh और 75 kWh दो बैटरी कैपेसिटी ऑप्शन मिलते हैं। इसके डुअल-मोटर सेटअप में फ्रंट मोटर 155.8 hp और रियर मोटर 234.7 hp की पावर देती है. ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के लिए हैरियर.ईवी में सैंड, स्नो, रॉक, मड/रट्स, नॉर्मल और कस्टम जैसे छह ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। ये मोड्स पावर डिस्ट्रीब्यूशन और सस्पेंशन सेटिंग्स को अलग-अलग इलाकों के हिसाब से एडजस्ट करते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now