अगली ख़बर
Newszop

प्रयागराज में पुलिस अफसरों पर क्यों भड़के सपा MLC मान सिंह यादव? बोले- आपसे ज्यादा पढ़ा-लिखा हूं

Send Push
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में सपा एमएलसी मान सिंह यादव और पुलिस अधिकारियों के बीच कहासुनी हो गई। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में तीखी बहस देखी जा सकती है। पुलिस अधिकारी सपा एमएलसी को अपनी टोन सही करने की नसीहत दे रहे हैं। भड़के मान सिंह यादव ने अधिकारियों को खरी-खोटी सुना दी। उन्‍होंने अफसरों से कहा कि आप से ज्यादा पढ़ा लिखा हूं।



यूपी में आई लव मोहम्मद विवाद के बीच सपा के जिलाध्यक्ष अकमल इमाम ने सोशल मीडिया पर आई लव मोहम्मद का पोस्ट डाल दिया था। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सपा जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसको लेकर सपा नेताओं में नाराजगी बढ़ गई थी। सपा नेता को छोड़ने की मांग को लेकर एमएलसी मान सिंह यादव समेत तमाम नेता डीजीपी के कार्यालय पहुंच गए थे। यहां सपा नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच कहासुनी हो गई।





डीसीपी को देखकर धरने पर बैठ गए एमएलसीबताया जा रहा है कि डीसीपी कुलदीप सिंह के दफ्तर में ना मिलने पर एमएलसी ने फोन पर बात किया था। डीसीपी ने एक घंटे बाद आने की बात कही थी लेकिन कुछ देर बाद ही दफ्तर पहुंच गए। सपा एमएलसी डीसीपी को देखकर वहीं धरने पर बैठ गए। एमएलसी ने अपनी नाराजगी जताई तो कहासुनी होने लगी। इसी बीच डीसीपी के बगल में खड़े दूसरे पुलिस अधिकारी ने सपा एमएलसी को टोन सही करने की हिदायत दे दी जिसके बाद मामला और गरमा गया।



डीसीपी ने मुद्दे पर बात करने को कहापुलिस अधिकारी के इतना कहते ही मान सिंह यादव भड़क गए और तेज आवाज में बात करने लगे। यादव ने पुलिस अधिकारी से कहा कि आपसे ज्‍यादा पढ़ा-लिखा हूं। मुझे डेमोक्रेसी मत सिखाइये। किस तरह का खेल चल रहा है, सब दिखाऊंगा। उधर, बढ़ते मामले को शांत करते हुए डीसीपी ने सपा एमएलसी से मुद्दे पर बात करने का अनुरोध किया जिसके बाद जाकर मामला ठंडा पड़ा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें