Next Story
Newszop

शॉट खेलकर हाथ से बल्ला छूटा और स्टंप्स में जाने लगा, ट्रिस्टन स्टब्स ने फिर गिरते-पड़ते बचाया, देखें VIDEO

Send Push
लॉर्ड्स: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में बीते 4 सितंबर को खेला गया। यह मैच साउथ अफ्रीका ने 5 रन से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने शुरुआती लगातार 2 मुकाबले जीतकर सीरीज भी अपने नाम कर ली। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स अजीबोगरीब तरीके से आउट होते-होते बचे



अजीबोगरीब तरीके से आउट होने से बचे स्टब्स

दरअसल, इंग्लैंड की तरफ से साकिब महमूद गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी बॉल को ट्रिस्टन स्टब्स ने डिफेंड किया। हालांकि, बॉल रोकने के बाद अचानक उनके हाथ से बल्ला छूट गया और वे घूमता हुआ उनके सिर पर से स्टंप्स में जाने लगा। इसके बाद स्टब्स फौरन पीछे मुड़े और उन्होंने उसे स्टंप्स में लगने से बचाने की कोशिश की। पहली बार में तो वह चूक गए।



लेकिन, दूसरी बारी में गिरते-गिरते उन्होंने बैट को विकेट में लगने से रोक लिया। अगर बैट विकेट में लगता तो स्टब्स आउट हो जाते।ट्रिस्टन स्टब्स ने हालांकि दूसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी की और 62 गेंद में 58 रन बनाए। स्टब्स ने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का भी लगाया।



कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर दूसरे वनडे में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 330 रन बना दिए। इसके जवाब में इंग्लैंड 9 विकेट पर 325 रन ही बना पाई और 5 रन से मैच हार गई। साउथ अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। ब्रीट्जके ने 77 गेंद में 85 रन की गजब पारी खेली। उन्होंने अपनी इनिंग्स में 7 चौके और 3 छक्के लगाए।

Loving Newspoint? Download the app now