अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम बदल गया है। बीते कई दिनों से प्रदेश के मौसम का मिजाज बदल गया है। दिन के समय धूप और रात में हवा चल रही है। झांसी में सबसे ज्यादा 42.1℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। साथ ही बांदा, उरई और मुरादाबाद जिले में अधिकतम तापमान 40℃ के पार पहुंचा गया है। लखनऊ में 38.8℃ अधिकतम और 27℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। फिलहाल प्रदेश में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। 25 मई को भी प्रदेश में बारिश हो सकती है। रविवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है।मौसम विभाग की माने तो रविवार को गोंडा, बलरामपुर, उन्नाव, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद और गोरखपुर में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है। साथ ही सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया,, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या और अम्बेडकरनगर में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।इसके साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है।वहीं प्रदेश में तापमान की बात करें तो अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। बता दें, प्रदेश में 26 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। साथ ही दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है।इसी तरह 27 से 30 मई को भी प्रदेश में बारिश हो सकती है। इस अवधि में प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है।
You may also like
Covid19 In India: भारत में कोविड के दो नए सब वैरिएंट वाले मरीज भी मिले, जानिए JN.1 वैरिएंट से ये कितने खतरनाक?
मोतिहारी में सड़क दुर्घटनाः जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार और संभावित उम्मीदवार ज्ञानती देवी की मौत
Maihar Accident: मैहर में भीषण सड़क हादसा, छठी कार्यक्रम से लौट रहे एक ही परिवार के आठ लोगों को ट्रक ने मारी टक्कर
जब साजिद खान ने गौहर खान संग टूटी सगाई पर तोड़ी थी चुप्पी- उनसे झूठ बोला और हर लड़की को शादी के लिए कह रहा था
मुठभेड़ में इटावा का बदमाश गिरफ्तार, गोली लगी