मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर एयर इंडिया का विमान फिसल गया। जानकारी के अनुसार फिसलने के कारण केरल के कोच्चि से मुंबई आए इस विमान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार ये हादसा लैंडिग के दौरान हुआ। विमान फिसलकर रनवे के बाहर आ गया। शुरुआती जांच के बाद बताया जा रहा है कि रनवे पर पानी और बारिश के कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे को लेकर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि तेज बारिश के कारण लैंडिंग के बाद विमान रनवे से थोड़ा फिसल गया। पायलट ने स्थिति को संभाला और विमान को सुरक्षित गेट तक पहुंचाया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान की जांच की जा रही है।
सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित
एयर इंडिया के अनुसार, इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। विमान में मौजूद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतार लिया गया। घटना के बाद विमान की तकनीकी जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने कहा है कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। टीओआई के अनुसार, यह घटना सुबह 9:27 बजे एयर इंडिया की उड़ान AI-2744 (विमान नंबर VT-TYA) के साथ हुई। विमान रनवे पर उतरने के बाद धीमा होने के दौरान नियंत्रण खो बैठा। विमान को थोड़ा नुकसान हुआ है।, लेकिन यह पूरी तरह ठीक था और अपने आप टैक्सी करके पार्किंग बे तक पहुंच गया।
सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित
एयर इंडिया के अनुसार, इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। विमान में मौजूद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतार लिया गया। घटना के बाद विमान की तकनीकी जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने कहा है कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। टीओआई के अनुसार, यह घटना सुबह 9:27 बजे एयर इंडिया की उड़ान AI-2744 (विमान नंबर VT-TYA) के साथ हुई। विमान रनवे पर उतरने के बाद धीमा होने के दौरान नियंत्रण खो बैठा। विमान को थोड़ा नुकसान हुआ है।, लेकिन यह पूरी तरह ठीक था और अपने आप टैक्सी करके पार्किंग बे तक पहुंच गया।
You may also like
देश की सबसे बड़ी ओबीसी विरोधी पार्टी ओबीसी हित में धरने का नाटक कर रही है : प्रतुल
कैलाश को चीन की मुक्ति के लिए करना होगा प्रयास : स्वामी दिव्यानंद
एचईसी कर्मियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की
मंत्री शिल्पी तिर्की ने किया 280 छात्रों को किया सम्मानित
संसाधनों के संरक्षण में हम चीन और इजराइल से लें सबक : कुलपति