Next Story
Newszop

बॉस ने 12 घंटे काम कराकर बंदे को कर दिया था परेशान! फिर ढूंढा ऐसा जुगाड़ की लोग अब हंसते-हंसते कर रहे सैल्यूट

Send Push
कॉर्पोरेट की दुनिया में एंप्लॉय को मैनेजर इशू न हो, ऐसा बहुत कम ही होता है। ज्यादातर लोग अक्सर सोशल मीडिया पर अपने मैनेजर और बॉस को लेकर अपनी भड़ास निकालते रहते हैं। लेकिन इस बार रेडिट यूजर ने अपने बॉस को सबक सिखाने या ये कह लीजिए कि बिजी रखने का एक ऐसा तरीका ढूंढा है। जिसे जानने के बाद इंटरनेट की जनता उसे हंसते-हंसते सैल्यूट मार रही है।

यूजर ने अपनी पोस्ट में बताया कि कैसे वह अपने बॉस से परेशान हो गया था। क्योंकि वह उसे 9 से 9 बैठने के लिए फोर्स किया करते थे। ऐसे में उसने उन्हें परेशान करने का ऐसा जुगाड़ ढूंढा कि लोग अब उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यूजर्स कमेंट सेक्शन में बंदे के इस जुगाड़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों उस बंदे से वह तरीका पूछ रहे, जिससे उसने अपने बॉस को बिना अपना नाम आए परेशान किया है।
चुपचाप बदला लिया जाता है… image

r/delhi के रेडिट पेज पर @No_Competition_4809 ने ‘सबसे अच्छा बदला चुपचाप लिया जाता है’ टाइटल के साथ एक पोस्ट लिखी है। जिस पर यूजर्स ने भी ढेर सारे रिएक्शन दिए है। रेडिट पोस्ट में बंदा बताता है कि उसने 6 महीने पहले एक कंपनी ज्वाइन की थी, जहां उसका मैनेजर के आलसी तानाशाह की तरह था। वह पूरा दिन रील देखने में और फोन पर बात करने में गुजार देता था।



‘लेकिन वह चाहता था कि हम सुबह के 9 बजे से रात के 9 बजे तक ऑफिस में बैठे, भले ही कोई काम हो या न हो। बंदा आगे बताता है कि इस वजह से उसका स्लीप शेड्यूल भी खराब हो गया था। उसने लिखा- मैं 2 घंटे की दूरी पर रहता हूं, इसलिए मैं आधी रात को सोता था और सुबह 5 बजे उठता था, जिसके कारण मुझे नींद की समस्या हो रही थी।’



यूजर ने लिखा कि ‘मैंने अपना टाइम मैनेज करने और नींद पूरी करने के लिए शाम 7 बजे तक ऑफिस से निकलना शुरू कर दिया। साथ ही, मैंने अपने बॉस को भी अपने हेल्थ इशू के बारे में बताया। मगर उसका मुझे शाम 7 बजे जाना पसंद नहीं आया और उसने मुझे बेतरतीब काम देना शुरू और सेम डे उसे पूरा करने को कहने लगा। जिससे मैं तंग आ गया।’



शायद आपसे कोई बदला ले रहा है!पोस्ट के आखिरी पैरा में यूजर लिखता है कि ‘तो अब, पिछले एक महीने से हर दिन इसी तरह से चल रहा है। मैंने उसका फोन नंबर पर्सनल लोन और बीमा पॉलिसी बेचने वाली रैंडम वेबसाइटों पर डाल दिया, जो स्पैमिंग और लोगों को कोल्ड-कॉल करने के लिए जानी जाती हैं। 



बंदे ने बताया कि उसने पॉलिसीबाजार और बजाज फाइनेंस जैसे प्लेटफॉर्म पर उसका नंबर डाल दिया है और अब उसका फोन हर 10 मिनट में सेल्स कॉल के साथ बजता है।’ यूजर ने पोस्ट के अंत में लिखा- ‘इस सबका बेस्ट पार्ट? उसका काम नए कस्टमर से बात करना है, इसलिए वह यह नहीं बता सकता कि कौन रियल क्लाइंट है और कौन सेल्समैन, उसे रैंडम चीजें बेचने की कोशिश कर रहा है। 

Best revenge are taken in silence.

by u/No_Competition_4809 in delhi

​अब वह इन सबके कारण अपना फोन नंबर बदल रहा है।’ ‘कल वो सामने आकर इस परेशानी की शिकायत कर रही था, तो मैंने कहा- सर, शायद आप से कोई बदला ले रहा है।’ इस रेडिट पोस्ट पर अब तक 1100 से ज्यादा अप्स और 70 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।
भाई लिंक दो न… image

बंदे के बॉस से बदला लेने की इस पोस्ट पर यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भाई साइट का लिंक दो जहां नंबर डाला था, मैनेजर सब के एक जैसे होते हैं, मैं चुप रहकर बदला लेना चाहता हूं। इसके अलावा ज्यादातर यूजर्स बंदे के आइडिया की तारीफ करते हुए मीम्स के साथ अपना रिएक्शन दे रहे हैं और मौज ले रहे हैं।



Loving Newspoint? Download the app now