मुंबई: बीएमसी में नगरसेवक का चुनाव लड़ने के वाले इच्छुक उम्मीदवारों से कांग्रेस ने दो साल पहले 5,500 रुपये फार्म के साथ जमा कराए थे, लेकिन तब चुनाव नहीं हुए। अब वे अपना पैसा कांग्रेस पार्टी से मांग रहे हैं। इधर, चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से पार्टी फिर से फार्म के साथ 5,500 रुपये मांग रही हैं। इसे लेकर पार्टी के अंदर ही घमासान मचा है। पिछली बार पैसा जमा करने वालों का कहना है कि हमने दो साल पहले ही पैसा भरा था, अब फिर पार्टी को पैसा क्यों दूं ? इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश राजहंस कहते है उन्हें इसकी कोई जानकारी है और ऐसे निर्णय पार्टी के नेता लेंगे हैं।
दो साल पहले बीएमसी में नगरसेवकों के चुनाव की संभावना थी। तब कांग्रेस ने चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों से फॉर्म भरने के लिए कहा था। फॉर्म की कीमत 500 रुपये और उसके साथ 5,000 डिपॉजिट भी लिया था। परंतु उस समय चुनाव नहीं हुए। पार्टी सूत्रों का कहना है कि उस वक्त 227 सीटों के लिए 700 से ज्यादा लोगों ने फॉर्म भरा था।
दो साल के बाद राज्य की सियासत में कई बदलाव आए। पैसे जमा करने वाले बहुत सारे लोगों ने कांग्रेस छोड़ दी और या तो दूसरे दलों में शामिल हो गए या फिर खामोश बैठ गए। कुछ ऐसे हैं जो चुनाव लड़ना चाहते हैं। दूसरी पार्टी का दामन थामने वाले कांग्रेस से अपनी डिपॉजिट मांग रहे हैं। सुभाष यादव बरफ वाले कभी वरली में कांग्रेस का झंडा बुलंद किया करते थे। तत्कालीन मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप की अध्यक्षता में नगरसेवक का चुनाव लड़ने के लिए सुभाष ने भी 5,000 रुपये डिपाजिट भरा था। सुभाष ने कांग्रेस छोड़ दी। अब वे शिंदे सेना में हैं। वे अपना डिपोजिट कांग्रेस से मांग रहे हैं, लेकिन कांग्रेस वह पैसा लौटा नहीं रही है। सुभाष की तरह ही कई सारे और लोग भी जो अपना पैसा कांग्रेस से मांग रहे हैं।
दूसरे ऐसे भी लोगों की संख्या ज्यादा है जिन्होंने पिछली बार 5,500 रुपये डिपाजिट किए थे। अब फिर जब चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई तो पार्टी फिर से फार्म के साथ 5,500 रुपये मांग कर ही है। पिछली बार जिन्होंने पैसा जमा किया है वे अबकी बार पैसा जमा नहीं करना चाहते। वे कहते हैं जब हम पहले ही फॉर्म के साथ 5,000 रुपये डिपाजिट कर चुके हैं तो फिर अब पार्टी पैसा क्यों मांग रही है। उनकी पार्टी में कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
227 सीटों के लिए कांग्रेस से 1,150 से फार्म भरा
बीएमसी में नगरसेवकों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कांग्रेस फिर से चुनाव लड़ने वालों से फार्म के साथ 5,500 रुपये मांग कर रही है। पार्टी के प्रवक्ता सुरेशचंद्र राजहंस ने दावा किया कि अब तक कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए 1,150 से अधिक लोगों ने कांग्रेस का फार्म भरा है।
दो साल पहले बीएमसी में नगरसेवकों के चुनाव की संभावना थी। तब कांग्रेस ने चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों से फॉर्म भरने के लिए कहा था। फॉर्म की कीमत 500 रुपये और उसके साथ 5,000 डिपॉजिट भी लिया था। परंतु उस समय चुनाव नहीं हुए। पार्टी सूत्रों का कहना है कि उस वक्त 227 सीटों के लिए 700 से ज्यादा लोगों ने फॉर्म भरा था।
दो साल के बाद राज्य की सियासत में कई बदलाव आए। पैसे जमा करने वाले बहुत सारे लोगों ने कांग्रेस छोड़ दी और या तो दूसरे दलों में शामिल हो गए या फिर खामोश बैठ गए। कुछ ऐसे हैं जो चुनाव लड़ना चाहते हैं। दूसरी पार्टी का दामन थामने वाले कांग्रेस से अपनी डिपॉजिट मांग रहे हैं। सुभाष यादव बरफ वाले कभी वरली में कांग्रेस का झंडा बुलंद किया करते थे। तत्कालीन मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप की अध्यक्षता में नगरसेवक का चुनाव लड़ने के लिए सुभाष ने भी 5,000 रुपये डिपाजिट भरा था। सुभाष ने कांग्रेस छोड़ दी। अब वे शिंदे सेना में हैं। वे अपना डिपोजिट कांग्रेस से मांग रहे हैं, लेकिन कांग्रेस वह पैसा लौटा नहीं रही है। सुभाष की तरह ही कई सारे और लोग भी जो अपना पैसा कांग्रेस से मांग रहे हैं।
दूसरे ऐसे भी लोगों की संख्या ज्यादा है जिन्होंने पिछली बार 5,500 रुपये डिपाजिट किए थे। अब फिर जब चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई तो पार्टी फिर से फार्म के साथ 5,500 रुपये मांग कर ही है। पिछली बार जिन्होंने पैसा जमा किया है वे अबकी बार पैसा जमा नहीं करना चाहते। वे कहते हैं जब हम पहले ही फॉर्म के साथ 5,000 रुपये डिपाजिट कर चुके हैं तो फिर अब पार्टी पैसा क्यों मांग रही है। उनकी पार्टी में कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
227 सीटों के लिए कांग्रेस से 1,150 से फार्म भरा
बीएमसी में नगरसेवकों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कांग्रेस फिर से चुनाव लड़ने वालों से फार्म के साथ 5,500 रुपये मांग कर रही है। पार्टी के प्रवक्ता सुरेशचंद्र राजहंस ने दावा किया कि अब तक कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए 1,150 से अधिक लोगों ने कांग्रेस का फार्म भरा है।
You may also like

एजुकेशन लोन मिल गया, लेकिन स्टूडेंट वीजा हाथ नहीं आया... क्या अब लौटाने होंगे सारे पैसे? जानें जवाब

Loan Defaultˈ होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला﹒

दोस्ती मेंˈ कर दी हद! गाय के गोबर से बना डाला बर्थडे केक ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दिया﹒

धमतरी : यात्री बस की चपेट में आने से चीतल की मौत

आईआरबी जवान हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार




