Next Story
Newszop

भाइयों के विवाद में प्रॉपर्टी डीलर ने खुद की गोली मारकर दी जान, आखिरी वीडियो में बोला- जीना हराम हो गया है

Send Push
शादाब रिजवी, मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव में भाइयों से जमीन बंटवारे के विवाद में प्रॉपर्टी डीलर ने गोली मारकर जान दे दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया। जिमने उसने अपने भाइयों और उनके साले पर जान देने के लिए मजबूर करने को जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो में कह रहा है कि भाई और उसके साले में पुलिस से सेटिंग कर मेरा जीना हराम कर रखा है।मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा के मुताबिक मरने वाले आसिम के खुद को गोली मारकर सुसाइड किया है। परिजनों की तहरीर पर वाहिद नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा किया गया है। आरोप लगाए हैं कि आसिम और भाई आमिर के बीच मकान और जमीन के बंटवारे का विवाद था। आमिर के साले राहिल उसे प्रताड़ित कर रहे थे। इसी के चलते आमिर ने जान दी है। जांच की जा रही है। मरने वाले मे वीडियो में कहा कि मेरा मेरे भाइयों से जमीनी विवाद चल रहा है, मैं बहुत परेशान हूं। मेरे खिलाफ उन्होंने थाना पुलिस से मिली भगत कर झूठा मुकदमा लिखवा दिया है, जिसके चलते मैं अपने बच्चे और पत्नी से दूर 3 दिन से भूखा प्यासा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार दोनों भाई, साले और पुलिस है। जिनकी वजह से मैं ये कदम उठा रहा हूं। परेशान हो चुका हूं।दरअसल, आसिम और उसके दो भाई आमिर और समद के बीच 150 गज के मकान को लेकर विवाद चल रहा था। 4 दिन पहले हुई मारपीट में आसिम पर अपने भाइयों पर गोली चलाने का आरोप लगा था। भाइयों ने उसके खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। तभी से वह पुलिस से बच रहा था। टेंशन में था। रात में करीब 12 बजे उसने पत्नी दिलकशी से कुछ देर में आने की बात कही और पास के मकान में जाकर गोली मार ली।आसिम की मौत हो गई। पुलिस ने मौके से तमंचा, खाली कारतूस, दो मोबाइल और 117 रुपए बरामद किए। परिजनों के मुताबिक आसिम की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। उसका एक 6 महीने का बेटा भी है। पत्नी पीएचडी किए हैं। यूपीएससी की तैयारी कर रही है।
Loving Newspoint? Download the app now