Next Story
Newszop

देवरिया में राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी पर मंदिर की जमीन कब्जाने का आरोप, एसडीएम के साथ की गई धक्का-मुक्की

Send Push
कौशल किशोर त्रिपाठी, देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हनुमान मंदिर के पीछे स्थित जमीन को लेकर राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम और मंदिर के महंत राजेश नारायण दास के बीच चल रहा मामला तूल पकड़ लिया है। मंत्री के परिजनों द्वारा उस जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार को महंत राजेश नारायण दास राज्य मंत्री पर मंदिर की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंची एसडीएम श्रुति शर्मा ने शाम तक कार्रवाई का आश्वासन देकर महंत का धरना समाप्त कराया। शाम को एसडीएम ने पैमाइश कराने के बाद विवादित बाउंड्री वॉल की गेट पर ताला लगाकर सील कर दिया।



मंत्री ने कहा, जमीन मंदिर की नहीं, मेरी पुस्तैनी है

इस कार्रवाई से नाराज मंत्री के समर्थकों ने जमकर बवाल मचाया। एसडीएम की गाड़ी घेर लिया और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने काफी मशक्कत के बाद एसडीएम की गाड़ी को फिर से बाहर निकलवाया। उसके बाद मंत्री के परिजन और समर्थक सुभाष चौक पहुंचे। जहां एसडीम का तबादला करने की मांग को लेकर धरना दिया। इस मामले में राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने बताया कि यह जमीन मंदिर की नहीं, बल्कि मेरी पुस्तैनी जमीन है। महंत जी अनावश्यक विवाद खड़ा कर रहे हैं।



मंदिर के पीछे की जमीन को लेकर मंत्री और महंत में चल रहा है विवाद

देवरिया शहर में स्थित मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर के पीछे की भूमि को लेकर काफी अर्से से विवाद चला आ रहा है। बीते मई माह में यह मामला उस समय सुर्खियों में आया, जब राज्यमंत्री के परिजनों ने विवादित भूमि पर बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू कराया। मंदिर के महंत राजेश नारायण दास की शिकायत पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पैमाइश कराकर सीमांकन कर दिया और मामला शांत हो गया। सोमवार को राज्य-मंत्री पक्ष के लोगों ने बाउंड्री वॉल में मंदिर की तरफ गेट लगा दिया। मंगलवार को महंत राजेश नारायण दास राज्य मंत्री पर मंदिर की जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए।



महंत ने दिया धरना तो प्रशासन ने कराई पैमाइश

महंत द्वारा राज्य मंत्री के विरोध में धरने पर बैठने की खबर सुनते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। एसडीएम श्रुति शर्मा मौके पर पहुंचीं और महंत को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महंत कार्रवाई पर अड़े रहे। प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाकर और शाम तक कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह महंत का धरना समाप्त कराया। धरना समाप्त कराने के बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अधिकारियों की निगरानी में दोबारा पैमाइश हुई। इस दौरान राज्य मंत्री पक्ष के लोग भी मौके पर मौजूद रहे।



पुलिस से उलझे मंत्री के समर्थक, घेर ली एसडीएम की गाड़ी

पैमाइश पूरा होने के बाद एसडीएम श्रुति शर्मा ने कड़ा फैसला लेते हुए राज्य मंत्री द्वारा कराए गए बाउंड्री वॉल के गेट पर ताला लगाकर उसे सील कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से मंत्री के परिजन और समर्थक उबाल में आ गए। उन्होंने जमकर बवाल काटा। मंत्री पक्ष के लोगों ने देर रात को पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और रास्ता बंद कर भारी भीड़ के साथ एसडीएम की गाड़ी को घेर लिया। मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रास्ता खाली कराकर एसडीएम को सुरक्षित भीड़ से बाहर निकलवाया।



मंत्री समर्थकों ने भी दिया धरना

नाराज मंत्री के समर्थक सुभाष चौक पर पहुंचे और एसडीएम के तबादले की मांग को लेकर धरना दिया। इस दौरान मंत्री पक्ष के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद मंत्री समर्थकों का धरना समाप्त कराया। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए विवादित स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now