मंडी : हिमाचल प्रदेश में बारिश से तबाही जारी है। मंडी, कुल्लू समेत कई इलाकों में हाहाकार मच गया है। 400 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। इनमें नेशनल हाईवे भी शामिल है। 704 बिजली के ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं। 178 पानी सप्लाई की योजनाएं भी ढप्प हो गई हैं। अधिकांश जगहों पर सड़के गायब हो गई हैं। लोगों के लिए अडवाइजरी जारी की गई है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं। वहीं मौसम विभाग ने भी अभी भारी बारिश की चेतावनी दी है।
एसडीएमए ने बताया कि इस मॉनसून की बारिश ने अब तक 208 लोगों की जान गई है। 112 लोगों की मौत भूस्खलन, अचानक आई बाढ़ और घर गिरने की वजह से हुई है। वहीं 96 लोग रोड एक्सिडेंट में मारे गए हैं।
हिमाचल प्रदेश के इलाकों का हालअफसरों ने बताया कि सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में मंडी और कुल्लू शामिल हैं। मंडी में 240 सड़कें बंद हैं। 300 बिजली की लाइनें खराब हैं। कुल्लू में 99 रोड्स ब्लॉक हैं। नेशनल हाइवे भी बंद हो गया है। NH-305 पर जहेड (खानाग) में भूस्खलन के हुआ था।
कई इलाकों में बिजली का प्रॉब्लमकांगड़ा में 72 ट्रांसफार्मर खराब हैं। शिमला, सिरमौर, चंबा, सोलन, बिलासपुर और ऊना में भी कई सड़कें बंद हैं और बिजली-पानी की सप्लाई बाधित है। सभी प्रभावित जिलों में मरम्मत का काम चल रहा है। लेकिन भारी बारिश के कारण काम में दिक्कत आ रही है। एसडीएमए ने बताया कि कनेक्टिविटी और जरूरी सेवाएं बनाए रखने के लिए वैकल्पिक रास्तों और अस्थायी मरम्मत का इस्तेमाल किया जा रहा है।
कुल्लू में फटे बादलइधर कुल्लू में बादल फटने की घटना हुई। यह घटना शारोड़ नाला इलाके में हुई। सेंट्रल वॉटर कमीशन मोहाल, फायर स्टेशन जरी के सहायक इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग मणिकरण और डीपीसीआर कुल्लू ने बताया कि बरोई नाला में पानी का स्तर बढ़ गया है। यह नाला शारोड़ नाला से जुड़ा हुआ है।
मौसम विभाग का अलर्टमौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है। अगले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। IMD ने 11 और 12 अगस्त के लिए तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। एसडीएमए ने लोगों से सावधानी बरतने और जरूरी न होने पर यात्रा न करने की अपील की है।
एसडीएमए ने बताया कि इस मॉनसून की बारिश ने अब तक 208 लोगों की जान गई है। 112 लोगों की मौत भूस्खलन, अचानक आई बाढ़ और घर गिरने की वजह से हुई है। वहीं 96 लोग रोड एक्सिडेंट में मारे गए हैं।
हिमाचल प्रदेश के इलाकों का हालअफसरों ने बताया कि सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में मंडी और कुल्लू शामिल हैं। मंडी में 240 सड़कें बंद हैं। 300 बिजली की लाइनें खराब हैं। कुल्लू में 99 रोड्स ब्लॉक हैं। नेशनल हाइवे भी बंद हो गया है। NH-305 पर जहेड (खानाग) में भूस्खलन के हुआ था।
कई इलाकों में बिजली का प्रॉब्लमकांगड़ा में 72 ट्रांसफार्मर खराब हैं। शिमला, सिरमौर, चंबा, सोलन, बिलासपुर और ऊना में भी कई सड़कें बंद हैं और बिजली-पानी की सप्लाई बाधित है। सभी प्रभावित जिलों में मरम्मत का काम चल रहा है। लेकिन भारी बारिश के कारण काम में दिक्कत आ रही है। एसडीएमए ने बताया कि कनेक्टिविटी और जरूरी सेवाएं बनाए रखने के लिए वैकल्पिक रास्तों और अस्थायी मरम्मत का इस्तेमाल किया जा रहा है।
कुल्लू में फटे बादलइधर कुल्लू में बादल फटने की घटना हुई। यह घटना शारोड़ नाला इलाके में हुई। सेंट्रल वॉटर कमीशन मोहाल, फायर स्टेशन जरी के सहायक इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग मणिकरण और डीपीसीआर कुल्लू ने बताया कि बरोई नाला में पानी का स्तर बढ़ गया है। यह नाला शारोड़ नाला से जुड़ा हुआ है।
मौसम विभाग का अलर्टमौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है। अगले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। IMD ने 11 और 12 अगस्त के लिए तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। एसडीएमए ने लोगों से सावधानी बरतने और जरूरी न होने पर यात्रा न करने की अपील की है।
You may also like
One Piece सीजन 2 का पहला टीज़र जारी, सीजन 3 की भी घोषणा
बला की खूबसूरत महिला का गंदा कारनामा।ˈ चेहरे की मासूमियत में फंसा युवक
ऑस्ट्रेलिया में खत्म हो सकता है विराट और रोहित का सफर! Team India से जुड़ी चौंकाने वाली खबर आई सामने
बिहार में एसआईआर पर चुनाव आयोग का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, कहा- हर योग्य मतदाता का नाम होगा शामिल
कंप्यूटर के सामने बैठे रहने से हो रही कमर दर्द और पीठ की समस्या, तो व्याघ्रासन से पाएं राहत