अगली ख़बर
Newszop

52 एकड़ में परिसर, 324 करोड़ लागत, 24 स्पेशल रूम, रोज काम करते हैं 900 मजदूर, कुछ खास होगी विधानसभा की नई बिल्डिंग

Send Push
रायपुर: छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन का काम अपने अंतिम चरण में है। 1 नवंबर को पीएम मोदी इस विधानसभा भवन का शुभारंभ करेंगे। नई विधानसभा के काम को अंतिम रूप देने के लिए करीब 900 मजदूर हर रोज काम पर आते हैं। नवा रायपुर में स्थिति नई विधानसभा के सिलिंग में धान के बालियों की डिजाइन बनाई गई है जो प्रदेश के खेती का प्रतीक है। वहीं, विधायकों के बैठने के लिए तैयार सोफे बस्तर के कारीगरों ने बनाया है।



क्या होगा खास नई बिल्डिंग में

नए विधानसभा भवन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान, पारंपरिक वास्तुकला और आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। जानकारी के अनुसार, नई बिल्डिंग में तीन प्रमुख विंग बनाए गए हैं। विंग ए में विधानसभा सचिवालय, विंग बी में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय, विधानसभा सदन और सेंट्रल हॉल होगा। इसके बाद विंग-सी में उप मुख्यमंत्रियों एवं सभी मंत्रियों के लिए 24 स्पेशल रूम बनाए गए हैं।



52 एकड़ में फैला है परिसर

छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा का निर्माण नवा रायपुर में किया जा रहा है। विधानसभा का परिसर करीब 52 एकड़ का है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके निर्माण में करीब 324 करोड़ रुपये की लागत आई है।



नई बिल्डिंग की खास बातें क्या हैं

सदन में 200 विधायकों के बैठने की क्षमता होगी। 500 दर्शकों की क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनाया गया है। विधानसभा परिसर में परिसर में 700 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है। दो सरोवर तैयार किए जाएंगे। नए विधानसभा भवन को इको फ्रेंडली बनाया गया है। विधानसभा भवन में सौर ऊर्जा लगाई गई है। यहां सौर ऊर्जा से बिजली का निर्माण किया जाएगा।



राज्योत्सव में पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

छत्तीसगढ़ के गठन का यह 25 साल है। इस साल को सरकार रजत जयंती के तौर पर मना रही है। रजत जंयती को लेकर पूरे राज्य में खास तैयारियां की जा रही हैं। राजधानी रायपुर में राज्योत्सव पांच दिनों तक मनाया जाएगा जबकि जिलों में तीन दिनों के कार्यक्रम होंगे। पीएम मोदी राज्योत्सव में शामिल होने के लिए 1 नवंबर को रायपुर आएंगे। इसके साथ ही केंद्र सरकार के कई मंत्री इस राज्योत्सव में शामिल हो सकते हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें