लखनऊ: किराए पर बाइक लेकर लूट करने वाले गिरोह का एक बदमाश गोमतीनगर इलाके में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया है। बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया। आरोपित के पास से तमंचा, चेन के दो टुकड़े, एक खोखा, एक कारतूस, एक मोबाइल, बाइक और रुपये बरामद किए गए।
विश्वासखंड-2 निवासी संदीप कलवार के साथ 2 नवंबर और विशालखंड-2 निवासी राजठाकुर के साथ 31 अक्टूबर को चेन स्नेचिंग हुई थी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी। गोमतीनगर पुलिस रक्षा वाहिनी के पास शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध दिखे।
इंस्पेक्टर बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक के मुताबिक पकड़े गए बदमाश का नाम लखीमपुरखीरी निवासी शिवम गुप्ता है। उसने साथी के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की थीं। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ लूट समेत अन्य धाराओं में 13 केस दर्ज है। आरोपित के पास से बरामद बाइक किराए पर ली गई थी। बदमाश ने पूछताछ में बताया कि स्काई लाइन नाम के ऐप से किराए पर बाइक लेकर लूट करते थे।
विश्वासखंड-2 निवासी संदीप कलवार के साथ 2 नवंबर और विशालखंड-2 निवासी राजठाकुर के साथ 31 अक्टूबर को चेन स्नेचिंग हुई थी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी। गोमतीनगर पुलिस रक्षा वाहिनी के पास शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध दिखे।
इंस्पेक्टर बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक के मुताबिक पकड़े गए बदमाश का नाम लखीमपुरखीरी निवासी शिवम गुप्ता है। उसने साथी के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की थीं। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ लूट समेत अन्य धाराओं में 13 केस दर्ज है। आरोपित के पास से बरामद बाइक किराए पर ली गई थी। बदमाश ने पूछताछ में बताया कि स्काई लाइन नाम के ऐप से किराए पर बाइक लेकर लूट करते थे।
You may also like

बस्तर में नेताओं के निशाने पर मीडिया! BJP जिलाध्यक्ष ने दी धमकी, बीजापुर में भी यही हाल, पत्रकारों ने CM को लिखा पत्र

शादीशुदा मर्दोंˈ के लिए रामबाण नुस्खा: इलायची को इन 2 चीज़ों के साथ मिलाकर पिएं कमजोरी होगी छूमंतर﹒

उफ्फ! खेत में चर रही भैंस ने चबा लिया पॉलिथिन में रखा विस्फोटक, मुंह का हिस्सा ही उड़ गया; पशुपालक सदमे में

क्या आप जानते हैं तारिक खान का हाल? 'क्या हुआ तेरा वादा' गाने का वो रॉकस्टार अब कहां है?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे 16 DPSUs के वार्षिक प्रदर्शन की समीक्षा




