बूंदी: जिले के तालेड़ा इलाके में संचालित एक तेल फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है। यहां मजदूरों पर टीनशेड का बड़ा हिस्सा गिर गया, जिसके नीचे पांच मजदूर दब गए। बताया जा रहा है कि हादसा फैक्ट्री में बैरल पाइप फटने से हुआ। इस ब्लास्ट के बाद यहां आग लग गई। पाइप के फटने के धमाके से टीनशेड गिरने की बात कही है। घायल मजदूरों को भिजवाया अस्पतालइधर, देखते ही देखते फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में आग की सूचना पर बूंदी से फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस टीम घटना स्थल पहुंची। बूंदी तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा, तालेड़ा पुलिस उपाधीक्षक हेमंत गौतम, तालेड़ा थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया भी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। राहत बचाव का काम शुरू किया। बचाव दल ने टीनशेड के नीचे दबे चार मजदूरों को रेस्क्यू कर निकाला। उन्हें तालेड़ा अस्पताल पहुंचाया। जबकि एक मजदूर फंसा हुआ है लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दी सूचना प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों ने बताया कि अचानक से धमाके के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे हैं मजदूरों में हड़कंप मच गया। इमरजेंसी सायरन बजने लगा आसपास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलने पर बूंदी नगर परिषद से तीन दमकल रवाना हुई। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया था। जहां पर राहत बचाव कर चार मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए तालेड़ा अस्पताल भेजा गया। वहीं एक मजदूर को निकाला नहीं जा सका। मजदूरों पर टीनशेड होने से मलबे में दबने से मौके पर मौजूद रेस्क्यू दल को निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल मौके पर सिविल डिफेंस और प्रशासन की टीम मौजूद है और ग्रामीणों की सहयोग से फैक्ट्री में फंसे हुए एक मजदूर को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी। फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुली उधर, तालेड़ा थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। टीनशेड हटाने का काम किया जा रहा है। एक मजदूर को निकालने का काम किया जा रहा था। बड़ा सवाल है कि इस बड़े हादसे में फैक्ट्री की सारी सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। 5 घंटे से फंसा हैं मजदूर, चार अस्पताल में भर्ती फैक्ट्री में बैरल पाइप फटने की घटना के बाद से हड़कंप मच गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल राहत बचाव के लिए टीम मौके पर भेजी। तालेड़ा थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि 5 मजदूर टीनशेड के नीचे दबे थे। सीआई ने बताया कि मजदूर ज़ाखमुंद निवासी रघुवीर अब भी टीनशेड के नीचे मलबे में दबा है। उसे निकालने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। जबकि अन्य घायलों को तालेड़ा अस्पताल में भेजा गया है।
You may also like
Income Tax Update: Important Deadlines and Regime Change Options for Taxpayers
डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है इस पेड़ की छाल, कैंसर से भी मिलेगी मुक्ति, जानिए अन्य फायदे‹ ⤙
डीप वेन थ्रोम्बोसिस: लक्षण, उपचार और बचाव के उपाय
कब्ज, मस्सा, भगंदर, नासूर और बवासीर इन सभी को जड़ से खत्म करें‹ ⤙
बिना जोर लगाएं पेट साफ करें. कब्ज को जड़ से मिटाने वाले कुछ करामाति आर्युवैदिक उपाय‹ ⤙