समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी समस्तीपुर पहुंचे थे। 24 अप्रैल को मधुबनी में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर नगर निगम पार्षद आपस में उलझ गए। बताया गया कि कुछ कार्यकर्ता कुर्सी पर पहले से ही आकर बैठ गए। नगर निगम पार्षद को कुर्सी नहीं मिला तो मंत्री जी के सामने ही हंगामा करने लगे। काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया गया। नगर निगम पार्षद को कुर्सी उपलब्ध कराई गई। इस बैठक में रोसड़ा के विधायक और भाजपा के जिलाध्यक्ष नीलम साहनी सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे। वीडियो में नगर निगम पार्षद कुर्सी को लेकर जमकर हंगामा करते दिख रहे हैं। किसी ने इस वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट: सुमन नारायण मिश्रा
You may also like
बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमने तो इन चीजों को घर पर भूलने की गलती ना करें, आएगी बहुत काम
बांग्लादेश की पाकिस्तान से मुआवज़े और माफ़ी की मांग पर दोनों देशों का मीडिया क्या कह रहा है
Libra People Personality: तुला राशि, संतुलन में छिपा है जीवन का रहस्य
जेईई मेन में हर्ष झा का शानदार प्रदर्शन, 100 पर्सेंटाइल हासिल करने का खोला राज
भाजयुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग, कांग्रेस ने एसीपी को सौंपा पत्र