Next Story
Newszop

राजस्थान के गैंगस्टर्स में बढ़ रहा AK सीरीज के हथियारों का क्रेज, बदमाशों के मंसूबों ने पुलिस की बढ़ाई परेशानी

Send Push
जयपुर: राजस्थान में अब गैंगस्टर्स को एके सीरीज के हथियार काफी लुभाने लगे हैं। इसे लेकर अब अपराधियों में ऑटोमेटिक पिस्टल और एके सीरीज का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। ये गैंगस्टर्स अब इन हथियारों को बड़ी संख्या में मंगवा रहे हैं। यह खुलासा एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने किया है। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर्स इन खतरनाक हथियारों को मंगवाकर अपने विरोधी गैंग पर प्रभाव दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। इसे लेकर अब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक्शन प्लान पर काम शुरू कर दिया है।



टास्क फोर्स जानना चाहती है आखिर बदमाशों के मंसूबे क्या हैं?



अवैध हथियारों को लेकर प्रदेश के चूरू, प्रतापगढ़, धौलपुर समेत कई स्थानों पर टास्क फोर्स की कार्रवाई हुई है, जहां ये हथियार बरामद हुए हैं। इसे लेकर एडीजी दिनेश एमएन का कहना है कि फोर्स खतरनाक हथियार इकट्ठा करने के पीछे इन बदमाशों के क्या मंसूबे हैं, इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है। बीते दिनों चूरू में बर्खास्त पुलिसकर्मी प्रवीण जोड़ी, देवेंद्र नहूं और महिपाल से भी इसी तरह के हथियार मिले थे।



उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से गैंगस्टर मंगवा रहे हैं एके-47 और एके-56



टास्क फोर्स की पड़ताल में सामने आया है कि प्रदेश के बदमाश एके-47 और एके-56 हथियारों को लेकर काफी रुचि ले रहे हैं। पिछले दिनों दो एके-47, एक एके-56 और 40 अन्य हथियार बरामद किए गए। इनके संपर्क उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के हथियार तस्करों से जुड़े होना सामने आया है। बीते दिनों मध्य प्रदेश के एक हिस्ट्रीशीटर सलमान को बांसवाड़ा में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जहां टास्क फोर्स ने बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद किए। इससे स्पष्ट हुआ है कि हथियारों की तस्करी के तार मध्य प्रदेश से भी जुड़े हुए हैं।



उत्तर प्रदेश जेल में बंद है मुख्य सरगना



एडीजी के अनुसार राजस्थान में गैंगस्टर्स के पास पहुंचने वाले हथियार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के जरिए आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में कई जगहों पर हथियार बनते हैं। इसके अलावा टास्क फोर्स को कई ऐसे हथियार मिले हैं जो फैक्ट्री में बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि हथियारों की सप्लाई करने वाला एक मुख्य आरोपी उत्तर प्रदेश की जेल में बंद है, जो राजस्थान में हथियारों की सप्लाई का कार्य करता है। इसे लेकर अब उत्तर प्रदेश से उस मुख्य सरगना को लाकर पूछताछ करने की कार्रवाई की जाएगी।



Video

Loving Newspoint? Download the app now