अगली ख़बर
Newszop

IND vs AUS: वार्न से भी आगे निकले जम्पा, आंकड़े बता रहे लेग स्पिन पर कांपने लगते हैं टीम इंडिया के पैर?

Send Push
नई दिल्ली: बल्लेबाजों का स्वर्ग कही जाने वाली एडिलेड की पिच। गुरुवार के दिन हल्की बारिश की नमी के कारण सीम गेंदबाजों को मिलती मदद। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा ने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी घूमती गेंदों पर घुमा दिया। जम्पा ने 60 रन देकर 4 विकेट लिए और टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। जम्पा टीम इंडिया के खिलाफ ऐसे गेंदबाज साबित हुए हैं, जिस तरह की गेंदबाजी कभी 'द ग्रेट' शेन वार्न भी कभी भारतीय बल्लेबाजों के सामने नहीं कर सके। ऐसा तब है, जब एडम जम्पा को खुद ऑस्ट्रेलियाई भी औसत दर्जे का लेग स्पिनर मानते हैं। जम्पा की घूमती गेंदों पर ही नहीं बल्कि कलाई की स्पिन के सामने भारतीय बल्लेबाजों के पैर लगातार कंपकंपाते दिखाई देते हैं। एकसमय स्पिन खेलने में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ कहलाने वाली भारतीय बल्लेबाजी आज की तारीख में लेग स्पिन के सामने असहाय और अनाड़ी दिखाई देती है। इसका सबूत पिछले 5 साल के आंकड़ों को ही देखने पर मिल जाता है।

पहले जान लीजिए जम्पा कैसे निकल गए वार्न से आगेशेन वार्न ने 1994 से 2001 के बीच टीम इंडिया के खिलाफ 18 वनडे मैच खेले थे। वार्न की 180 डिग्री तक घूमने वाली गेंदों का डंका पूरी दुनिया में बजा था, लेकिन टीम इंडिया के सामने वो फीके ही साबित हुए थे। उस दौर में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, 'द वॉल' राहुल द्रविड़, कलाई के बेहतरीन बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन, स्पिन पर बेहतरीन फुटवर्क वाले सौरव गांगुली जैसे बल्लेबाज टीम इंडिया का हिस्सा होते थे, जिनके सामने वार्न की दाल कभी नहीं गली। नतीजतन 18 मैच में वार्न 5.19 के इकोनॉमी से 15 विकेट ही ले सके थे। उनका बेस्ट प्रदर्शन 38 रन देकर 3 विकेट था। वार्न भारत के खिलाफ कभी पारी में 5 विकेट तो दूर 4 विकेट भी नहीं ले सके, लेकिन जम्पा टीम इंडिया के खिलाफ उनसे आगे निकल गए हैं। जम्पा ने भारतीय टीम के खिलाफ 1-2 बार नहीं बल्कि 3 बार पारी में 4 विकेट चटकाए हैं।

स्ट्राइक रेट में भी वार्न से कहीं बेहतर जम्पाएडम जम्पा अब तक भारतीय टीम के खिलाफ 25 मैच में 41 विकेट चटका चुके हैं। उनका इकोनॉमी 5.64 का रहा है लेकिन वार्न के 64 के स्ट्राइक रेट के मुकाबले भारत के खिलाफ जम्पा का स्ट्राइक रेट 33.5 का रहा है यानी जम्पा हर 34वीं गेंद में भारत के खिलाफ विकेट चटकाने में सफल हो रहे हैं। अब कहेंगे ना आप भी जम्पा को टीम इंडिया के खिलाफ वार्न से आगे?

अब बात करते हैं टीम इंडिया की लेग स्पिन पर कमजोरी कीटीम इंडिया ने पिछले 5 साल में 81 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 251 गेंदबाजों ने 501 भारतीय विकेट चटकाए हैं। इनमें 188 विकेट स्पिनर्स के खाते में आए हैं। खास बात ये है कि इन 188 में से 111 विकेट दाएं हाथ के गेंदबाजों ने लिए हैं। इन दाएं हाथ के गेंदबाजों में लेग स्पिनरों का बोलबाला रहा है। इसका अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि पिछले 5 साल के दौरान टीम इंडिया के खिलाफ 7 मौके ऐसे आए हैं, जिनमें स्पिनरों ने 4 या उससे ज्यादा विकेट एक पारी में लिए हैं। इनमें एक बार पारी में 6 विकेट चटकाए गए हैं, जबकि 6 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। इन 7 मौकों में से 5 बार पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट किसी लेग स्पिनर के खाते में आए हैं। अकेले एडम जम्पा ने ही इन 7 में से 3 बार टीम इंडिया के खिलाफ पारी में 4 विकेट उसकी बल्लेबाजी को जोरदार झटका दिया है।

पिछले 5 साल में टीम इंडिया के खिलाफ 7 बेस्ट स्पिन प्रदर्शन
  • 23 अक्तूबर 2025 को ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा ने एडिलेड में 60 रन देकर 4 विकेट लिए।
  • 12 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने अहमदाबाद में 64 रन देकर 4 विकेट लिए।
  • 4 अगस्त 2024 को श्रीलंका के लेग स्पिनर जेफ्रे वानडर्से ने कोलंबो में 33 रन देकर 6 विकेट लिए।
  • 27 अगस्त, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल ने राजकोट में 40 रन देकर 4 विकेट लिए।
  • 12 सितंबर, 2023 को श्रीलंका के ऑफ स्पिनर असालेंका ने कोलंबो में 18 रन देकर 4 विकेट लिए।
  • 22 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा ने चेन्नई में 45 रन देकर 4 विकेट लिए।
  • 27 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा ने सिडनी में 54 रन देकर 4 विकेट लिए।

स्पिन के खिलाफ टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाजपिछले 5 साल के दौरान टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाजों का स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ रिकॉर्ड भी बहुत कुछ कह जाता है। गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारतीय दिग्गज इस दौरान स्पिन के सामने फीके दिखाई दिए हैं।
विराट कोहली ने करियर में स्पिनर्स के खिलाफ 67.11 औसत से रन बनाए हैं, लेकिन साल 2020 से उनका स्पिन गेंदों पर 46.16 का औसत रहा है। इसमें भी यदि उनके सामने लेग स्पिनर उतरा है तो उनका औसत घटकर 38.00 पर आ जाता है।
रोहित शर्मा का स्पिनर्स के खिलाफ करियर औसत 65.94 का है, लेकिन साल 2020 से वो 40.76 के औसत से रन बना रहे हैं। इसमें भी लेग स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनका औसत गिरकर 33.71 का रह जाता है।
केएल राहुल ने स्पिन गेंदों पर अपने करियर में 54.17 के औसत से रन बनाए हैं। साल 2020 के बाद स्पिनर्स पर उनका यह औसत सुधरकर 55.47 का हो गया है। लेकिन जब बात लेग स्पिनर की करें तो पिछले 5 साल में उन्होंने 48.71 के औसत से रन बनाए हैं।
टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल ने स्पिनर्स के खिलाफ अपने करियर औसत 57.02 के मुकाबले 68.00 के हिसाब से रन बनाए हैं। यह आंकड़ा बेहद प्रभावशाली लगता है, लेकिन लेग स्पिनर के सामने उनका औसत भी नीचे गिरकर 55.60 का हो गया है। इससे थोड़ी चिंता पैदा होती है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें