अगली ख़बर
Newszop

'उबर ड्राइवर आ गया...' दिलजीत दोसांझ पर ऑस्ट्रेलिया में नस्लवादी टिप्पणी, सिंगर बोले- इससे बच नहीं सकते हैं!

Send Push
दिलजीत दोसांझ फेमस पंजाबी सिंगर हैं। वो बेहतरीन एक्टर भी हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि आज भी नस्लवाद एक ऐसी सच्चाई है, जिससे वह बच नहीं सकते। सिडनी में अपने कॉन्सर्ट से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही उन पर किए गए अपमानजनक ऑनलाइन कमेंट्स के बारे में खुलकर बात की।

दिलजीत दोसांझ अपने 'ऑरा टूर' के तहत दुनिया भर के खचाखच भरे स्टेडियमों में परफॉर्म कर रहे हैं। वो जल्द ही सिडनी में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने एक 'बिहाइंड द सीन' वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे वो चुनौतियों के बावजूद फैंस को बेस्ट शो देने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

नस्लवाद का किया जिक्र

इसी वीडियो में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर अपने साथ हुए नस्लवाद का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि किसी ने उन्हें उनके ऑस्ट्रेलिया पहंचने के बारे में एक पपाराजी पोस्ट का कॉमेंट सेक्शन भेजा था, जिसपर आए कॉमेंट्स हैरान करने वाले थे।



'नया उबर ड्राइवर आ गया'
उन्होंने कहा, 'जब मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंचा, तो कुछ एजेंसियों ने इसकी सूचना दी। किसी ने मुझे उन रिपोर्टों में से एक का कमेंट सेक्शन भेजा। लोग कह रहे थे, 'नया उबर ड्राइवर आ गया है,' या 'नया 7/11 कर्मचारी आ गया है।' मैंने ऐसी कई नस्लवादी टिप्पणियां देखी हैं। लेकिन लोग इसके खिलाफ भी लड़ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपने लिए जगह बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। मुझे लगता है कि दुनिया एक होनी चाहिए, और कोई सीमा नहीं होनी चाहिए।'

'ट्रक ड्राइवर नहीं रहेंगे तो आपके घर रोटी नहीं बचेगी'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे कैब या ट्रक ड्राइवर से तुलना किए जाने से कोई ऐतराज नहीं है। अगर ट्रक ड्राइवर नहीं रहेंगे, तो आपके घर में रोटी नहीं बचेगी। मैं नाराज नहीं हूं और मेरा प्यार सबके लिए है, यहां तक कि उन लोगों के लिए भी जो मेरे बारे में ऐसी बातें कहते हैं।'

स्टेज पर जाकर बैकग्राउंड ट्रैक किया चेक
इसी वीडियो में दिलजीत स्टेज पर गए। सारे उपकरणों की जांच की। एक तकनीकी खराबी के बारे में बताया, जो उन्हें परेशान कर रही थी। उन्होंने बताया कि उनका बैकग्राउंड ट्रैक उनकी सिंगिंग के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रहा था।

दर्शकों का पूरा ख्याल रखते हैं दिलजीत
दिलजीत ने कहा, 'ठीक एक साल पहले, मैंने नई दिल्ली में एक गाना गाया था, और तब भी मुझे पहले दिन इसी समस्या का सामना करना पड़ा था। मेरी आवाज और बैकिंग ट्रैक में तालमेल नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इसे ठीक कर लिया जाएगा। लोग यहां सज-धज कर और एक्साइटेड होकर आते हैं और ये सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है कि वे मजे करें।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें