वरुण शर्मा, बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नेशनल हाईवे पर चलती कार में युवती से गैंगरेप और दूसरी को कार से फेंक कर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बुलंदशहर पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पकड़ा गया आरोपी घटना के दौरान लगातार अपने साथियों के संपर्क में था। यह भी साजिशकर्ता बताया जा रहा है। आरोप है कि उसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी थी। पकड़े गए आरोपी की पहचान पुलिस ने खुर्जा निवासी आरोपी रिंकू के रूप में की है। तीन आरोपी में शामिल संदीप का दोस्त है। वारदात के दिन कई बार उसकी संदीप से फोन पर बात हुई थी। साथ ही वीडियो कॉल के जरिए भी वह पूरे घटनाक्रम की निगरानी कर रहा था। बता दें कि नेशनल हाईवे पर हुई इस सनसनीखेज वारदात गौतमबुद्ध नगर से शुरू हुई। सूरजपुर से आरोपियों ने दोनों युवतियों का अगवा किया। उसके बाद आरोपी मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में कार से फेंक कर एक युवती की हत्या कर फरार हो गए थे, जबकि दूसरी युवती को चलती कार में तीन आरोपियों ने बीयर पिलाने पर मजबूर किया। बाद में उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया। किसी तरीके से गैंगरेप पीड़िता आरोपियों के चंगुल से निकलकर खुर्जा नगर थाना बुलंदशहर जनपद पहुंची और अपने साथ हुई पूरी वारदात पुलिस का बताई। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कड़ी से कड़ी मिलाते हुए आरोपियों तक पहुंची थी। वारदात के समय व्हॉट्सएप कॉल के जरिए जुड़ा रहाएसपी देहात तेजवीर सिंह ने बताया छह मई को वारदात में शामिल रहे आरोपियों के साथ साजिश रचने वाले रिंकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जांच में सामने आया है कि वह भी पूरे घटनाक्रम में शामिल था। व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए भी आरोपियों से जुड़ा हुआ था। वारदात में शामिल रहा एक आरोपी संदीप पहले खुर्जा में रहा था। बताया जा रहा है कि रिंकू पुलिस में तैनात एक दारोगा का भाई है, शेष तीन आरोपियों में एक एलएलबी के छात्र हैं। एक ग्रेटर नोएडा की कोर्ट में वकील का मुंशी है और तीसरा आरोपी प्राइवेट जॉब की तैयारी कर रहा है। बताया गया है कि सात मई की सुबह संदीप और उसके साथी युवती को छिपाने के लिए रिंकू के घर पहुंचे थे। उसी दौरान पीड़िता आरोपियों को चकमा देकर पुलिस के पास पहुंच गई थी। पीड़िता के न्यूड फोटो और वीडियो बनाए थेपीड़िता ने अपने बयान में पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया था। अब नौवें दिन षड्यंत्र करने के आरोप में खुर्जा पुलिस ने रिंकू को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया यह भी जा रहा है कि जब संदीप और उसका साथी पीड़िता को रिंकू के यहां लेकर गए तो रिंकू ने अपने घर पर तो रखने से उसे मना कर दिया, लेकिन उसने किसी होटल में रखने की सलाह दी। पीड़िता के न्यूड फोटो और वीडियो बनाकर अपने पास रख ली थी, ताकि वह पुलिस के सामने अपना मुंह न खोल सके। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को चैट और रिकॉर्डिंग से भी प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर रिंकू को गिरफ्तार किया गया है।
You may also like
विश्व कछुआ दिवस : द्वारका जिले का समुद्री तट बना हरा और ऑलिव रिडली कछुए का 'मायका'
बेंगलुरू में जीरो शैडो डे: जानें क्यों गायब होगी परछाई
ताइवान में डॉक्टरों ने युवती से निकाले 300 से अधिक किडनी स्टोन
बीकानेर में पीएम मोदी ने बच्चों को दिया ऑटोग्राफ, देशनोक रेलवे स्टेशन का भी किया उद्घाटन
प्रतापगढ़ की बकुलाही नदी में डूबने से तीन बहनों समेत चार बच्चियों की मौत, मिट्टी निकालने गई