गाजियाबाद: मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र में शूटिंग की नैशनल लेवल की महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ का मामला सामने का आया है। खिलाड़ी प्रैक्टिस कर घर लौट रही थी। इसी बीच बाइक सवार आरोपी ने छेड़छाड़ की। हिम्मत दिखाते हुए युवती ने आरोपी की बाइक को रोक लिया। हालांकि, मारपीट कर आरोपी बाइक सहित फरार हो गया।   
   
पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को आरोपी की बाइक का नंबर दिया है। पीड़िता रोजाना फफराना रोड स्थित शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस के लिए जाती है। मंगलवार सुबह लगभग 9:40 बजे वह प्रैक्टिस कर घर लौट रही थी।
     
इसी बीच पीछे से बाइक सवार युवक आया और उसका हाथ पकड़ लिया। अश्लील कमेंट्स किए। विरोध करते हुए पीड़िता ने बाइक समेत युवक को पकड़ लिया और शोर मचा दिया। आरोपी मारपीट कर बाइक सहित फरार हो गया।
  
पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को आरोपी की बाइक का नंबर दिया है। पीड़िता रोजाना फफराना रोड स्थित शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस के लिए जाती है। मंगलवार सुबह लगभग 9:40 बजे वह प्रैक्टिस कर घर लौट रही थी।
इसी बीच पीछे से बाइक सवार युवक आया और उसका हाथ पकड़ लिया। अश्लील कमेंट्स किए। विरोध करते हुए पीड़िता ने बाइक समेत युवक को पकड़ लिया और शोर मचा दिया। आरोपी मारपीट कर बाइक सहित फरार हो गया।
You may also like
 - भारतˈ के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक﹒
 - पढ़े-लिखेˈ मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूध दीजिये क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे है﹒
 - राहुल और प्रियंका बिहार में 15 रैलियों को करेंगे संबोधित
 - ममता कुलकर्णी का विवादास्पद बयान: दाऊद इब्राहिम को आतंकवादी नहीं मानतीं
 - अगरˈ आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए﹒




