Next Story
Newszop

चप्पल निकालते वक्त नदी में बह गया युवक, रील बनाने के चक्कर में चली गई जान

Send Push
सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। शनिवार को परेवा खोह पर्यटक स्थल पर एक युवक चप्पल निकालने के चक्कर में नदी में बह गया। बताया जा रहा है कि मृत युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था। घंटों तलाश करने के बाद उसका शव रविवार को मिला।





दरअसल, पूरा मामला आदेगांव थाना क्षेत्र का है। यहां से लगभग सात किमी दूर परेवा खोह पर्यटक स्थल है। लखनादौन का रहने वाला 20 वर्षीय आयुष यादव अपने दोस्तों के साथ वहां घूमने गया था। वहां पर रील बनाने दौरान उसकी चप्पल नदी में गिर गई, जिसे निकालने की कोशिश में वह तेज बहाव में बह गया। दोस्तों ने तुरंत पुलिस और परिवार को इसकी सूचना दी। पुलिस और स्थानीय तैराकों ने मिलकर खोजबीन शुरू की थी।





वायरल वीडियो में चप्पल निकालते हुए दिख रहा है युवक

थाना प्रभारी पूजा चौकसे ने बताया कि युवक का शव नदी में मिला है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। चप्पल निकालते वक्त युवक का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि वह नदी के किनारे पत्थर पर बैठकर एक डंडे से अपना चप्पल निकलाने की कोशिश कर रहा है। उसके दोस्त दूसरी तरफ से पानी में पत्थर मारकर चप्पल निकालने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। चप्पल निकालने के दौरान अचानक उसका पैर फिसलता है और नदी की तेज बहाव में बह जाता है। परेवा खोह एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। यहां अक्सर लोग घूमने आते हैं, लेकिन नदी में तेज बहाव के कारण यहां खतरा बना रहता है।



Loving Newspoint? Download the app now