Nurse Job Demands: दुनियाभर में भारतीय नर्सों की डिमांड बढ़ रही है। भारत के मुकाबले उन्हें यूरोप और अमेरिका जैसे देशों में लाखों रुपये सैलरी मिल रही है। विकसित देशों में नर्सों की सबसे ज्यादा कमी देखी जा रही है। 70 हजार से 1 लाख भारतीय नर्सें पिछले साल विदे गईं और इस साल उनकी डिमांड 15-30% बढ़ने वाली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले वर्षों में नर्सों की डिमांड इसी तरह से रहने वाली है। बूढ़ी हो रही आबादी की वजह से कई देश देखभाल के लिए नर्सें चाहते हैं। जर्मनी, इटली और जापान जैसे देशों में बड़ी संख्या में नर्सों की हायरिंग की जा रही है। इसी तरह से 'ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट' (OCED) देशों जैसे ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी नर्सों की नौकरियों की भरमार है। खाड़ी देशों जैसे सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कतर नर्सों को नौकरी देने वाले देशों में शामिल हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नर्स बनने के लिए ये सबसे अच्छा समय है। दुनियाभर में 6,40,000 के करीब भारतीय नर्सें काम कर रही हैं। नर्सों की कमी से जूझ रही दुनियाBorderPlus विदेश में नौकरी लगवाने वाला एक प्लेटफॉर्म है। इसके सीईओ मयंक कुमार ने इकोनॉमिक्स टाइम्स से बात करते हुए बताया कि बॉर्डरप्लस ने अपने लॉन्च के बाद से विदेशों में भारतीय नर्सों की मांग में 20-30% महीने-दर-महीने वृद्धि देखी है। ये दिखाता है कि एक साल में डिमांड दो गुना हो सकती है। उन्होंने बताया कि दुनियाभर में नर्सिंग प्रोफेशनल्स की कमी है। WHO के मुताबिक, 2030 तक 45 लाख नर्सों की जरूरत होगी। विकसित देश सबसे ज्यादा भारतीय नर्सों को हायर कर रहे हैं। विदेश में मिल रही मोटी सैलरी और बढ़िया वर्क-लाइफ बैलेंसक्वालिफाइड नर्सों के लिए विदेश में जॉब पाना ज्यादा आसान है। उन्हें मोटी सैलरी तो मिल ही रही है, साथ ही साथ सिक्योरिटी, बढ़िया क्वालिटी ऑफ लाइफ और प्रोफेशनल ग्रोथ भी मिल रहा है। Randstad India के चीफ कमर्शियल ऑफिसर शिवनाथ घोष ने कहा, भारतीय नर्सों को भारत की तुलना में विदेशों में औसतन सात से दस गुना अधिक सैलरी मिलती है। पर्चेजिंग पावर पैरिटी (PPP) के आधार पर ही विदेश में मिलने वाली सैलरी भारत की तुलना में तीन से पांच गुना ज्यादा है।
You may also like
इंग्लैंड के महान टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया खुलासा, कहा- फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा...
मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली 'अहिल्या वाहिनी' में होंगे शामिल
Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल
Rajasthan : 41 जिलों में होने वाली मॉक ड्रिल स्थगित, जारी किए गए ये आदेश...
बास्केटबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक बने मंत्री काश्यप